जगदूत न्यूज खगड़िया बिहार ब्यूरो चीफ प्रभु जी खगड़िया मानसी थाना क्षेत्र के NH 31 के पुर्वी ठाठा पथिक लाइन होटल पास चिमनी भट्ठा के सामने एक मोटरसाइकिल पर सवार युवक दुर्घटना ग्रस्त हो गया। स्थानीय लोगों एवं मानसी पुलिस अखलेश कुमार के सहयोग से इलाज के लिए अस्तपताल भेजा गया। युवक अपने घर पुर्वी ठाठा से मोटरसाइकिल पर सवार होकर NH 31 पर आ रहा था की अचानक सड़क पर एक घोड़ा दौर गया जहाँ मोटरसाइकिल पलटी मार दिया ओर युवक जख्मी हो गया। दुर्घटनाग्रस्त युवक पुर्वी ठाठा वार्ड नं 6 का शंकर यादव का पुत्र है, जो वर्तमान में वार्ड पार्षद हैं।इधर जनकारी मिलने पर घर बालो के लोग भी घटनास्थल पर पहुँच गया है। युवक की हालत नाजुक बताया जा रहा है।
NH 31 पर मोटरसाइकिल दुर्घटना गरस्त, युवक जख्मी
Related articles