- *देश के प्रख्यात कवि महेन्द्र अजनबी, सरदार मनजीत सिंह, अखिलेश द्विवेदी, अजातशत्रु ,श्वेता सिंह एवं मनवीर मधुर ने एक से बढ़कर एक हास्य, व्यंग्य कविता प्रस्तुत कर जहां श्रोताओं को खुब गुदगुदाया वहीं श्रोताओं के बीच से तालियों और ठहाके की दौर भी.
काव्य उत्सव में कवियों ने श्रोताओं का खुब किया उत्साहवर्धन*
Jna.ब्रजेश विभू
पत्रकार नगर,खगड़िया, 01 जून 2023
खगड़िया जिला मुख्यालय स्थित के.एन. क्लब में बुधवार को देर रात्रि तक दैनिक भास्कर काव्य उत्सव कार्यक्रम आयोजित किया गया जिसका उद्घाटन स्थानीय सांसद, एसडीओ,भास्कर के संपादक एवं जदयू जिला अध्यक्ष बबलू कुमार मंडल,राजद अध्यक्ष मनोहर यादव, संदीप केडिया आदि ने दीप प्रज्वलित कर किया।कार्यक्रम के आयोजन में भास्कर के ब्यूरो चीफ अनुज सौरव बेहतर भूमिका निभाई।कार्यक्रम की शुरुआत गणेश वन्दना एवं सरस्वती वन्दना से किया गया जो देश के प्रख्यात कवि महेन्द्र अजनबी, सरदार मनजीत सिंह, अखिलेश द्विवेदी, अजातशत्रु ,श्वेता सिंह एवं मनवीर मधुर ने एक से बढ़कर एक हास्य, व्यंग्य कविता प्रस्तुत कर जहां श्रोताओं को खुब गुदगुदाया वहीं श्रोताओं के बीच से तालियों और ठहाके की दौर कार्यक्रम के अंत तक बदस्तूर जारी रहा।
आगत अतिथियों का स्वागत छोटा पौधा भेंट कर किया गया।
श्रोताओं में जदयू प्रवक्ता राकेश पासवान शास्त्री, पंकज पटेल, शिवराज यादव, डॉ0सलिल यादव सहित सैकड़ों की संख्या में महिला एवं पुरूष उपस्थित थे।