समालखा(लोकेश झा): रेलवे रोड समालखा के निर्माण के लिए सरकार द्वारा करीब 88 लाख 59 हजार 985 रुपए मंजूर किए गए है। यह टेंडर करनाल के सांसद संजय भाटिया के हस्तक्षेप के बाद हो गया है। बताने योग्य है 10 मई को समालखा के ब्लू जे में सर्विस रोड के रुके हुए निर्माण कार्य और कई समस्याओं को लेकर जिला उपायुक्त सांसद संजय भाटिया और नेशनल हाईवे के अधिकारियों द्वारा मीटिंग का आयोजन हुआ था। जिसमें काफी संख्या में लोग ब्लू जे पहुंचे थे और लोगों ने रेलवे रोड की खस्ता हालत को लेकर सांसद संजय भाटिया को अवगत कराया। उन्होंने लोगों की बात सुनते ही तुरंत रेलवे रोड का निरीक्षण किया। इस मौके पर जिला महामंत्री कृष्ण छोकर और शहर के लोगों ने बताया की समालखा रेलवे रोड का खस्ताहाल है। जगह जगह सड़क टूटी हुई है और गड्ढे बने हुए है। शहर की जनता को रेलवे रोड पर वाहन चलाने में अच्छी खासी दिक्कतों का सामना करना पड़ता था। रेलवे रोड के निर्माण के लिए सांसद संजय भाटिया को बताया गया था। संजय भाटिया ने कुल 3 दिन में रेलवे रोड के निर्माण के लिए सरकार से 88 लाख 59 हजार 985 रुपए का ग्रांट मंजूर होकर आ गई है। उन्होंने कहा जल्द ही रेलवे रोड को बनाया जाएगा।पीडब्ल्यूडी एसडीओ शमशेर सिंह ने बताया रेलवे रोड के निर्माण के लिए स्वस्तिक कंपनी को टेंडर दिया गया है। रेलवे रोड को बनाने के लिए तीन महीने का समय दिया गया है। रेलवे रोड का निर्माण अट्ठासी लाख उनतालीस हजार नौ सौ पचहत्तर रुपए से होगा। इस मौके पर भाजपा जिला महामंत्री कृष्ण छोकर नगरपालिका के उप प्रधान सुनील शर्मा जगपाल जोरासी अशोक कुछल पूर्व पार्षद कुलभूषण अरोड़ा नीरज गोयल रेणु धीमान आदि ने रेलवे रोड के निर्माण के लिए लाखों रुपए देने पर खुशी जताते हुए सांसद का धन्यवाद किया है।
88 लाख 59 हजार की लागत से बनेगा खस्ता हाल रेलवे रोड बनेगा टेंडर पास।
Related articles