भारतीय नाई समाज द्वारा सांसद रामनाथ ठाकुर व जिला पदाधिकारी को कर्पूरी ठाकुर का स्मारक बनाने हेतु दिए आवेदन
राज्यसभा सांसद रामनाथ ठाकुर का भारतीय नाई समाज द्वारा किया गया सम्मान समारोह
JNA.ब्रगेज विभू
पत्रकार नगर,खगड़िया। भारतीय नाई समाज द्वारा जिला अतिथि गृह में पूर्व मुख्यमंत्री जन नायक कर्पूरी ठाकुर के पुत्र राज्यसभा सांसद रामनाथ ठाकुर का सम्मान समारोह आयोजित कर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में नाई समाज के पदाधिकारियों द्वारा सांसद रामनाथ ठाकुर ,जदयू नेता बनारसी ठाकुर व जदयू जिलाध्यक्ष बबलू मंडल को चादर व पुष्प माला से सम्मानित किया गया। मौके पर रामनाथ ठाकुर ने कहा नाई समाज व अतिपिछड़ा समाज को जननायक कर्पूरी ठाकुर के विचारों को एक होकर जन जन तक पहुँचाना चाहिए। उन्होंने सभी समाज से 24 जनवरी को पटना में आयोजित जननायक कर्पूरी ठाकुर जयंती कार्यक्रम में भाग लेने की अपील भी किये।
प्रदेश उपाध्यक्ष उमेश ठाकुर ने कहा पूर्व मुख्यमंत्री जननायक कर्पूरी ठाकुर पिछड़ा ,अतिपिछड़ा व वंचित समाज के नेता थे। सांसद रामनाथ ठाकुर उन्ही के विचारों पर चलकर पिछड़ा , अतिपिछड़ा व वंचित समाज को एक करने के उद्देश्य से साथ चल रहे है।
जिलाध्यक्ष श्रवण ठाकुर ने राजसभा सांसद रामनाथ ठाकुर व राज्य सरकार व जिला प्रसाशन से अपील किये कि नाई समाज पर अत्याचार व उत्पीड़न प्रतिदिन बढ़ते जा रहे है इस पर अंकुश लगाने हेतु ठोस कदम उठाई जाए। साथ ही जिलाध्यक्ष ने नाई,कानू ,बढ़ई,कुम्हार व माली समाज पर अनुसूचित एक्ट लागू न हो की भी अपील कि गई।
जिला महामंत्री सह प्रांतीय मीडिया प्रभारी पाण्डव कुमार ने कहा बिहार के गौरव पूर्व मुख्यमंत्री जन नायक कर्पूरी ठाकुर जी का जिले में एक भी स्मारक स्थल नही है जिससे उनके सम्मान में उनकी जयंती व पुण्यतिथि यत्र तत्र मनाया जाता है। भारतीय नाई समाज के पदाधिकारियों व सदस्यों ने राज्यसभा सांसद रामनाथ ठाकुर व जिला पदाधिकारी को आवेदन देकर जिले में जननायक कर्पूरी ठाकुर जी का 31 फिट का स्मारक व भवन बनाए जाने कि मांग की गई । साथ ही कमिटी द्वारा इस संदर्भ में मुख्यमंत्री बिहार सरकार, खगड़िया सांसद, विधान परिषद,सदर विधायक व नगर सभापति को भी आवेदन दी जाएगी।
मौके पर राष्ट्रीय पचपौनीया विकास संघ के महासचिव मक्खन साह, सचिव रंजन ठाकुर,जिलाध्यक्ष गुड्डु ठाकुर, नाई समाज के उपाध्यक्ष रितेश ठाकुर, रामजी ठाकुर, कालेश्वर ठाकुर,सुबोध ठाकुर, युवा जिलाध्यक्ष राकेश कुमार रौशन, सचिव अक्षय कुमार, युवा कोषाध्यक्ष शंभू ठाकुर, प्रखंड युवा अध्यक्ष राजेश कुमार, पूर्व वार्ड सदस्य राजेंद्र कुमार, गोगरी नगर अध्यक्ष नरेश ठाकुर, अनिल ठाकुर, बब्लू ठाकुर,राजीव ठाकुर, विपिन ठाकुर आदि दर्जनों नाई समाज के सदस्य व पदाधिकारी उपस्थित थे।