6 अगस्त को काफी संख्या पटना में राज्य स्तरीय बैठक में आशा कार्यकर्ता लेंगे भाग- चंद्रशेखर मंडल

पत्रकार नगर, खगडिया।(हरिशेखर कुमार)बिहार राज्य आशा का र्यकर्ता संध खगड़िया के बैनर तले सदर अस्पताल में दिनांक 31–07–2022 को11 बजे से बैठक कबिता और सुनैना के तत्वावधान में सम्पन्न हुई! मुख्य अतिथि में बिहार राज्य अराजपत्रित कर्मचारी महासंघ गोपगुट खगड़िया के सं अध्यक्ष चन्द्र शेखर मंडल भाग लिए! बैठक में मुख्य रूप से राज्य कमिटी के एजेंडे के बारे में बिस्तार से मुख्य अतिथि श्री मंडल ने अपने बिचार रखें! 06–08–22 को राज्य कमिटी में खगड़िया जिला से अधिक, से अधिक संख्या में आशा भाग लेगी! खगड़िया प्रखण्ड की सचिव सुनैना कुमारी ने कही कि कामरेड श शि यादव मैडमजी के द्वारा आहूत बैठक में आशा के हित में महत्वपूर्ण निर्णय लिया जायेगा! जिला सचिव कबिता कुमारी द्वारा सभी प्रखण्ड की आशा की नेताओं से बिनती है कि राज्य कमिटी के बैठक में अनिवार्य रूप से भाग ले! जिला कोषाध्यक्ष सुनैना कुमारी ने आगह किया है कि सभी प्रखण्ड की कोषाध्यक्ष जिला में अपने प्रखण्ड की कोष के साथ आबेऔरजमा करें! इसके अलावे बैठक को मीरा कुमारी. शामो देबी. प्रेम लता देबी. ममता कु. अनिता बेला. ममिनू कु. ज्यैति कु. न शिमा खातून सबलपुर रूबी कु. बीणा कु. मान सी , बबिता कु. पुष्पा कु. नूतन कु. ईत्यादि ने अपने अपने बिचार रखी! शामो देवी धन्यबाद ज्ञापित कर सभी आशा को पटना जाने की अपील की! जय आशा– गोपगुट खगड़िया जिन्दाबाद!

Latest articles

Related articles

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here

बड़ी खबरें :