कचरा से शारीरिक व मानसिक बीमारी फैलता है-बीडीओ
JNA.
बेलदौर, खगडिय़ा।आज दिनांक 02/10/2022 महत्मा गांधी जी के जयंती पर लोहिया स्वच्छता अभियान के तहत स्वच्छता कार्यक्रम का आयोजन बीडीओ श्री सुनील कुमार एवं माननीय मुखिया श्रीमती मंजू देवी ने किया यह कार्यक्रम 10 सितंबर से 31 अक्टूबर तक चलेगा।
आज ग्राम पंचायत के वार्ड नंबर 06 में कार्यक्रम हाथ में झाड़ू लेकर बीडीओ श्री सुनील कुमार एवं मुखिया श्रीमती मंजू देवी के साथ सरपंच गजेंद्र राम एवं उप मुखिया प्रतिनिधि श्री दुनिलाल यादव के द्वारा किया गया मौके पर उपस्थित सभी वार्डसदस्यगण, सभी पंच गण, शिक्षक नेता ब्रजेश कुमार,राजद नेता कृष्णा यादव,बिट्टू कुमार, रामशरण यादव , अभिमन्यु कुमार, बेचन सदाआदि। पंचायत वासियों ने भाग लिया। कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य है कि स्वच्छ समाज सुंदर समाज का निर्माण करना पंचायत में 15 वार्ड है। सभी वार्ड में घर-घर जाकर लोगों को जागरूक किया जाएगा कि अपने आसपास कचरे ना फैलवें। कचरा से शारीरिक व मानसिक बीमारी फैलता है गंदगी से मानव जीवन पर बुरा असर पड़ता है पंचायत slwm के तहत चयन किया गया है बहुत जल्द ही कचरा प्रबंधन की सारी सामग्री डस्टबिन, रिक्शा, आदि का प्रबंध किया जाएगा,
मौके पर उपस्थित वार्ड सदस्य ब्रजकिशोर यादव, राहुल कुमार, गणेश यादव, सुबली सादा, भैरव मंडल, हीरो मंडल, रंजन यादव,पंकज कुमार, आदि थे
महत्मा गांधी जी के जयंती पर लोहिया स्वच्छता अभियान के तहत स्वच्छता कार्यक्रम का आयोजन बीडीओ सुनील कुमार एवं मुखिया श्रीमती मंजू देवी ने किया यह कार्यक्रम 10 सितंबर से 31 अक्टूबर तक चलेगा।
Related articles