*जिलाधिकारी की अध्यक्षता में कृषि टास्क फोर्स के कोर टीम की बैठक आयोजित, राजकीय नलकूपों के सत्यापन का दिया निर्देश, खरीफ फसलों के आच्छादन को बढ़ाने हेतु प्रयास करने का दिया निर्देश*
पत्रकार नगर, खगड़िया(आर आर वर्मा).आज दिनांक 05.08.22 को जिलाधिकारी डॉक्टर आलोक रंजन घोष की अध्यक्षता में जिला स्तरीय कृषि टास्क फोर्स के कोर टीम की बैठक समाहर्ता वेश्म में आयोजित की गई। जिलाधिकारी ने राजकीय नलकूपों के सत्यापन सहित महत्वपूर्ण निर्देश दिए।
जिलाधिकारी ने बैठक में राजकीय नलकूपों के सत प्रतिशत सत्यापन एवं उनके चालू अवस्था के जियो टैगिंग युक्त फोटोग्राफ भेजने का निर्देश लघु सिंचाई विभाग के सहायक एवं कनीय अभियंताओं को दिया। उन्होंने निर्देश दिया कि प्रत्येक अभियंता कम से कम 10-10 नलकूपों का भौतिक सत्यापन करेंगे एवं शेष नलकूपों का भौतिक सत्यापन किसान सलाहकार एवं कृषि समन्वयक करेंगे। उन्होंने यह भी निर्देश दिया कि अगली बैठक में नलकूपों की सूची एवं पंचायतों को उनके स्थानांतरण के संबंध में डाटा लेकर उपस्थित होंगे। नलकूपों के मैकेनिकल फॉल्ट या इलेक्ट्रिकल फॉल्ट के बारे में भी स्पष्ट डाटा उपलब्ध कराएंगे एवं यह भी जानकारी देंगे कि कितने नलकूप मरम्मति योग्य नहीं हैं।
जिलाधिकारी ने फसल आच्छादन एवं वर्षापात के बीच बीच सह-संबंध ज्ञात करने का निर्देश भी जिला कृषि पदाधिकारी एवं जिला सांख्यिकी पदाधिकारी को दिया। जिलाधिकारी ने जिला कृषि पदाधिकारी से यह जानकारी प्राप्त की कि खरीफ फसलों का कितना आच्छादन वर्षापात के कम होने की स्थिति में संभव हो पाएगा। जिलाधिकारी ने रासायनिक उर्वरकों के वितरण पर भी नजर रखने का निर्देश दिया एवं इसके लिए कृषि विभाग के कर्मियों को पॉस मशीन से आंकड़ा प्राप्त करने के लिए प्रशिक्षण देने का निर्देश जिला कृषि पदाधिकारी को दिया। जिला कृषि पदाधिकारी ने बताया कि खाद का इस्तेमाल अब शुरू हो गया है और किसानों द्वारा इसकी मांग की जा रही है। जिलाधिकारी ने विभिन्न माध्यमों एवं फोरमों से किसानों से संबंधित शिकायतों को प्राप्त करते हुए उन्हें 24 घंटे के अंदर निस्तारित करने का भी निर्देश दिया। जिलाधिकारी ने जिला कृषि पदाधिकारी को दस्तावेजीकरण के साथ किन पंचायतों एवं किन गांवों में फसल आच्छादन नहीं हो सकता है, इसके संबंध में स्पष्ट प्रतिवेदन प्रस्तुत करने का भी निर्देश दिया, ताकि अनुग्रह अनुदान वितरण के समय कोई कठिनाई ना हो।बैठक में प्रतिदिन फसल आच्छादन एवं संभावित सुखाड़ की स्थिति में वैकल्पिक फसलों के सूत्रण हेतु तैयारी करने के लिए निर्देश दिया गया।इस समीक्षात्मक बैठक में उप विकास आयुक्त श्री संतोष कुमार, जिला कृषि पदाधिकारी श्री शैलेश कुमार, आपदा प्रबंधन प्रभारी पदाधिकारी सुश्री राज ऐश्वर्याश्री, जिला सांख्यिकी पदाधिकारी श्री आनंद प्रकाश, लघु सिंचाई विभाग के सहायक अभियंता सहित अन्य संबंधित पदाधिकारी शामिल हुए।