राजेश खन्ना की इमोशंस पर बहुत अच्छी पकड़ थी: हीरो राजन कुमार
मुंगेर में बफ्टा के कलाकारों ने सुपरस्टार राजेश खन्ना की पुण्यतिथि पर दी श्रद्धाजंलि
मुंगेर कार्यलय से अजय वर्मा की रिपोट।
JNA.बिहार फिल्म एंड टेलीविजन आर्टिस्ट एसोसियेशन ट्रस्ट (रजि.)की महिला कलाकार ऋतु मंडल, प्रियंका कुमारी, निशा कुमारी, कोषाध्यक्ष मधु सूदन आत्मीय, विनोद कुमार और कई साथी कलाकारो ने सुपरस्टार राजेश खन्ना की पुण्यतिथि पर उन्हें फूलमाला चढ़ा कर श्रधांजलि दी। हीरो राजन कुमार ने वीडियो कांफ्रेंस के जरिये कलाकारों का ढाढस बंधाया और राजेश खन्ना को एक महान अभिनेता बताते हुए कहा कि वह अपने एक डायलॉग में आंसू बहाने लगते थे और दूसरे शॉट में हंसने लगते थे। इमोशंस पर उनकी बहुत अच्छी पकड़ थी। आज के युग के अभिनेताओं को बहुत कुछ सीखने की जरूरत है। उनकी संवाद अदायगी, किसी किरदार में घुस जाना लाजवाब था।मधुसूदन आत्मीय जी ने राजेश खन्ना को इतिहास के पन्नो में स्वर्ण अक्षरों से अंकित किये जाने की बात कही। ऋतु मंडल ने राजेश खन्ना को अपना आदर्श बताया। मुंगेर की धरती पर इस तरह से राजेश खन्ना को याद किया जाना बफ्टा कलाकारो द्वारा उनको श्रद्धांजलि अपने आप मे बहुत कुछ कह जाता है।राजन कुमार ने गीत “ज़िंदगी का सफर है ये कैसा सफ़र” गा कर राजेश खन्ना को ट्रीब्यूट पेश किया। पूरी दुनिया मे फैन्स हीरो राजन कुमार को बहुत चाहते और मानते हैं।कई बार लोग सुपरस्टार राजेश खन्ना की एक्टिंग से हीरो राजन कुमार की तुलना करते हैं।राजेश खन्ना की पुण्यतिथि पर बफ्टा की ओर से यह कविता अर्पित की गई।सा
दर नमन, काका जी……! वो सुबह नहीं
वो शाम नहीं, जब लब पे
आपका नाम नहीं, दिन रात
तड़पता रहता हूँ और मुझे कुछ काम नहीं….!