सुबे के टॉपर IAS शुभम कुमार का अरोगाबाद,सहित दस अधिकारियों की हुई पोस्टिंग,जानें कौन कहां..

सुबे के टॉपर IAS शुभम कुमार का अरोगाबाद,सहित दस अधिकारियों की हुई पोस्टिंग,जानें कौन कहां
ऑनलाईन नेटवर्क/आर आर वर्मा
पटना।पहली बार भारतीय प्रशासनिक सेवा के दस अधिकारियों को मिले सुबे कैडर के पांच महिलाएं जो वर्ष 2021 बैच के इन अफसरों की व्यावसायिक पाठ्यक्रम के प्रथम चरण की प्रशिक्षण पूरी होने पर इन्हे मसूरी स्थित लाल बहादुर शास्त्री राष्ट्रीय प्रशासन अकादमी में प्रशिक्षण दिया गया। jna के अनुसार अगस्त माह में इन्हे जिले प्रशिक्षण दिए जाएगे। इसके लिए जिले भी अलॉट कर दिए गए हैं, ज्ञात हो कि,जिलों में ये अधिकारी सहायक समाहर्ता सह सहायक दंडाधिकारी के पद पर कार्यरत होंगे। हलांकि यूपीएससी टॉपर शुभम कुमार के लिए औरंगाबाद जिला अलॉट किया गया है। अब शुभम औरंगाबाद जाएंगे। वहीं पांच महिला अफसरों की इन जिले में प्रशिशु शैलजा पांडेय को पटना, सारा अशरफ को मुजफ्फरपुर, अपूर्वा त्रिपाठी को नवादा, शिवाक्षी दीक्षित को पश्चिम चंपारण,निशा को वैशाली जिले में भेजा गया है.इसके अलावा, आकाश चौधरी को गया जिले में, सूर्यप्रताप सिंह को दरभंगा मे, अनिल बसाक को नालंदा में, प्रवीण कुमार को पूर्वी चंपारण में, वहीं यूपीएससी टॉपर शुभम कुमार को औरंगाबाद जिले में भेजा गया है।ज्ञात हो कि, शुभम कुमार ने यूपीएससी 2021 में पहला रैंक प्राप्त किया था,जो बिहार के कटिहार जिले के रहने वाले हैं, जो आइआइटी मुम्बई से सिविल इंजीनियरिंग की पढ़ाई की थी। जहां शुभम यूपीएससी की तैयारी करने लगे और 2018 में उन्‍होंने यूपीएससी की तैयारी शुरू कर दी और यूपीएससी टॉप कर पूरे सुबे का मान बढ़ाया। जो चर्चा का विषय वना रहा।

Latest articles

Related articles

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here

बड़ी खबरें :