महादलित परिवार के सदस्यों पर जानलेवा हमला,अस्पताल में भर्ती,एसपी से न्याय की गुहार
पत्रकार नगर,खगड़िया ।(डॉ० विनोद). मुफस्सिल थाना क्षेत्र के अंतर्गत रामचदा ग्राम में महादलित परिवार के मां,बेटी,बेटा पर जानलेवा हमला किये जाने का समाचार मिला है।इस संबंध में आवेदक मन्ती देवी,पति गरीब दास ने बताया 10 बजे दिन में 5 जुलाई को लाठी डंडा से लेकर मेरे जमीन पर आकर धमकी देने लगा और कहने लगा यह जमीन मेरे नाम से लिख दो, और जब हमलोग कुछ बोलने लगे तो मारपीट कर बुरी तरह घायल कर दिया।वहीं मंती देवी ने बताया घायल गौरव कुमार ,कुंदन कुमार तथा बेटी को मारकर बुरी तरह जख्मी कर दिया और सभी जख्मी का इलाज सदर अस्पताल में किया गया है।आवेदिका ने कहा महिला थाना,अनुसूचित जनजाति,चित्रगुप्तनगर थाना में आवेदन दिए जाने के बावजूद भी आवेदन नहीं लिया।उन्होनें एसपी से कानूनी कार्रवाई करते हुए न्याय की गुहार लगाई।