37 बोतल विदेशी शराब के साथ एक गिरफ्तार

मधेपुरा (मोहम्मद अनसार आलम):फूलौत ओपी थाना के पुलिस ने मंगलवार को अवैध शराब के साथ एक तस्कर को गिरफ्तार करने मे सफलता हासिल की। छापेमारी मे पुलिस ने 37 बोतल मे कुल 20 लीटर 625 एमएल शराब का बरामदगी किया है। उक्त आशय की जानकारी थाना अध्यक्ष किशोर कुमार ने देते हुए कहा की फूलौत ओपी अध्यक्ष को गुप्त सूचना मिली की फूलौत के छत्री बहियार मे शराब तस्करी के लिए रखा गया है। जानकारी मिलते ही फौरन फूलौत ओपी अध्यक्ष अनिल यादव के नेतृत्व् मे दरोगा प्रेमनाथ शर्मा व सशस्त्र बल के साथ छापेमारी की गयी। छापेमारी के क्रम मे छत्री वासा बहियार मे छत्री राय के जनबासा से दिल्ली ब्रांड के सिग्नेचर शराब 375 एम एल का 19 बोतल तथा हरियाणा ब्रांड के विस्किन क्राफ्ट शराब 750 एम एल का 18 बोतल शराब की बरामदगी की गयी। शराब बरामद होते ही पुलिस ने छत्री राय के पुत्र रविरंजन राय उर्फ कंपनी राय को मौके से गिरफ्तार कर लिया। पुलिस गिरफ्तार व्यक्ति पर मामला दर्ज करते हुए पूछताछ कर रही है थानाध्यक्ष श्री कुमार ने बताया की पूछताछ के बाद गिरफ्तार व्यक्ति को न्यायिक हिरासत मे भेजा जायेगा।

Latest articles

Related articles

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here

बड़ी खबरें :