फरकिया के लाल कुमार कन्हैया बने वैश्य पोद्दार महासभा के पटना जिला अध्यक्ष, बधाई का लगा तांता
नेटवर्क डेस्क/(आर आर क्र्मा).पटना जिला वैश्य पोद्दार महासभा का जिला शाखा के जिला अध्यक्ष पद पर निर्वाचित होने पर समाज के दर्जनों लोगों ने बधाई दी।वही नवनिर्वाचित जिला वैश्य पोद्दार महासभा के जिला अध्यक्ष कुंवर कन्हैया ने कहा समाज के सभी बड़े बुजुर्गों एवं भाई बंधुओं माताओं एवं बहनों ने मुझे आशीर्वाद देकर मेरी टीम को पूर्ण बहुमत देकर जिताने का काम किया, इसके लिए मेरी पूरी टीम अपने समाज का सदा ऋणी रहेगा । कुंवर कन्हैया ने जगदूत को बताया संगठन को और धारदार बनाने के लिए जिले के सभी वार्ड में संगठन का रूपरेखा तैयार किए जाएंगे । मौके पर वैश्य पोद्वार महासभा के दर्जनों प्रतिनिधि मौजूद थे । वही जेएनए के अनुसार नवनिर्वाचित जिला अध्यक्ष को फूल माला पहनाकर दर्जनों समाज के लोगों ने स्वागत किया।वहीं अपने अपने विचार प्रकट करते र्हा जताया।मौके पर श्री आलोक पोद्दार , श्री भूषण पोद्दार ,डॉक्टर राजकुमार पोद्दार ,श्री प्रेम पोद्दार , श्री पीयूष आनंद , श्री शिव नंदन बाबू ,श्री राधेश्याम पोद्दार ,श्री अमोल पोद्दार एवं पटना जिला के कोने-कोने से आए हुए वैश्य पोद्दार महासभा के प्रतिनिधियो मौजुद थे।