पीएम मोदी ने हैदराबाद को भाग्यनगर कहा,बोले,सरदार पटेल ने हैदराबाद में एक भारत का नारा दिया था।
हम सिर्फ पार्टी के लिए नहीं, बल्कि देश के लिए काम करते हैं-पीएम
ऑन लाईन नेटवर्क/(रितेश राज वर्मा).हैदराबाद में भजपा की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक में पीएम नरेंद्र मोदी ने अपने संबोधन में हैदराबाद को भाग्यनगर कहा। पीएम मोदी बोले, सरदार पटेल ने हैदराबाद में एक भारत का नारा दिया था।jna के अनुसार पीएम मोदी राष्ट्रीय कार्यकारिणी के समापन के मौके पर बोल रहे थे। बोले,हम सिर्फ पार्टी के लिए नहीं, बल्कि देश के लिए काम करते हैं, जो गलतियां दूसरे दलों ने की वो आप नहीं करिए। जबकि भाजपा नेता रविशंकर प्रसाद ने कहा कि पीएम मोदी ने कहा कि हैदराबाद भाग्यनगर है जो हम सभी के लिए एक अहमियत रखता है। बोले,अखंड भारत की नींव सरदार पटेल ने रखी थी और अब इसे आगे ले जाने की जिम्मेदारी भाजपा की है।वहीं हैदराबाद कन्वेंशन सेंटर में बीजेपी की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक के दूसरे दिन के बाद बीजेपी नेता दिनेश शर्मा ने कहा कि प्राचीन काल से ही मां भाग्यलक्ष्मी की भूमि को भाग्यनगर कहा जाता रहा है। भाग्यनगर की किस्मत बदलने वाली है, सुधरने वाली है। तेलंगाना भजपा को बुला रहा है।बोले,प्रधानमंत्री मोदी ने देश में वर्षों में भाजपा के तेजी से विस्तार का उल्लेख किया। उन्होंने तेलंगाना, पश्चिम बंगाल, केरल जैसे राज्यों में सभी पार्टी कार्यकर्ताओं के साहस की बहुत गर्व से सराहना की। पीएम मोदी ने विभिन्न दलों के बारे में बात की जो अपने अस्तित्व के लिए लड़ रहे हैं और हमें न तो उन पर हंसना चाहिए और न ही उनका मजाक उड़ाना चाहिए। इसके बजाय हमें उनसे सीखना चाहिए और ऐसे कृत्यों को करने से बचना चाहिए जो उन्होंने किए हैं।आगे प्रसाद ने कहा कि मोदी जी ने कहा कि आज जब हम तेलंगाना में है तो भाजपा बहुत जगह आगे बढ़ी है। भाजपा को उसके काम, उसकी गवर्नेंस और ईमानदारी के कारण जनता का बहुत आशीर्वाद मिलता है। लेकिन बहुत से ऐसे प्रदेश हैं, जहां अभी भी संघर्ष जारी हैं। कार्यकर्ता वहां बिना सत्ता की परवाह करते हुए संघर्ष और बलिदान करते हैं। इस दिशा में उन्होंने केरल, तेलंगाना और पश्चिम बंगाल की बात की। उन्होंने कहा कि हमारी सोच लोकतांत्रिक है। तभी सरदार पटेल कांग्रेस के नेता थे, लेकिन उनकी विश्व की सबसे बड़ी प्रतिमा स्टेच्यू ऑफ यूनिटी हमने बनवाई। हमारी सोच लोकतांत्रिक है, इसीलिए जब हमने पीएम म्यूजियम बनाया तो देश के सारे प्रधानमंत्रियों को हमने उसमें स्थान दिया।वहीं लोगों में तरह तरह की चर्चा करते दिखे।