मिट्टी को प्रदूषित होंने से बचाने की जरूरत-शास्त्री*

*मिट्टी को प्रदूषित होंने से बचाने की जरूरत:शास्त्री*
पत्रकार नगर,खगड़िया(गौतम कुमार)., 02 जून 2022
शहर के हनी रैस्टोरेंट स्थित ईशा फाउण्डेशन के संस्थापक सद्गुरू के द्वारा शनिवार को मिट्टी बचाओ अभियान कार्यक्रम जनता दल यूनाइटेड के जिला महासचिव आचार्य राकेश पासवान शास्त्री की अध्यक्षता में आयोजित किया गया।मौके पर आगत अतिथियों का स्वागत पूजा मिश्रा व सुप्रिया कुमारी के द्वारा किया गया।
पटना से आये ईशा फॉउण्डेशन के धावक दल के धीरज कुमार, रवि यादव,सौरव त्रिपाठी एवं आदित्य कुमार ने कहा कि मिट्टी रेत में परिवर्तित हो रहा है जिसे रोकना है।मिट्टी का प्रयोग इस प्रकार से करना है जो आने वाली पीढ़ी भी इस उपजाऊ मिट्टी का प्रयोग कर सके।उन्होंने कहा कि रब्बी फसल कटाई के उपरांत खेत को किसी प्रकार खड़ पतवार से ढ़क कर रखना चाहिए ताकि मिट्टी की नमी बनी रहे।
कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे आचार्य राकेश पासवान शास्त्री ने अपने संबोधन में इस आन्दोलन से जूड़े आगत अतिथियों का स्वागत करते हुए मिट्टी बचाओ अभियान चलाने के लिए ईशा फाउण्डेशन के संस्थापक सद्गुरू की भूरी भूरी प्रशंसा किया। उन्होंने कहा कि धरती पर रहने वाले हर प्राणी मिट्टी के साथ जुड़ा हुआ है।वनस्पति, आनाज,पेड़, पौधे की जननी मिट्टी है;जो जल और वायु की तरह हीं मिट्टी भी मनुष्य की मूलभूत आवश्कता है।आज किसानों के द्वारा खेतों में अत्यधिक कीटनाशक दवाओं का प्रयोग, औद्योगिक कल- कारखानों का अपशिष्ट मिट्टी के अंदर दबाये जाने के कारण आवश्यक तत्त्वों का दिन प्रतिदिन कमी हो रहा है और मिट्टी में पाये जाने वाले असंतुलित तत्त्वों के कारण मिट्टी प्रदूषण काफी बढ़ जाने का वैज्ञानिक रिपोर्ट है।इसी कारण मनुष्य और जीव-जन्तुओं में श्वसन रोगों का खतरा बढ़ते जा रहा है ।इसलिए सुरक्षित जीवन के लिए जलवायु के साथ साथ मिट्टी को प्रदूषित होंने से बचाने की जरूरत है।इस बाबत हमारी सरकार भी काफी सजग व मिट्टी की शुद्धता के लिए वैज्ञानिक तरीके से काम कर रही है। श्री शास्त्री ने रसायनिक खाद के जगह जैविक खाद का प्रयोग करने पर बल दिया।
कार्यक्रम के आयोजन में सॉफ्टवेयर इन्जीनियर निशांत राज,एच.आर.के प्रबंधक राज हर्ष एवं सॉफ्टवेयर इन्जीनियर सुश्री पूजा मिश्रा सराहनीय भूमिका निभाया।
इस अवसर पर शिक्षक जीवन शर्मा, नीरज यादव,जॉनसन, विश्वजीत कुमार, रौशन कुमार, सुप्रिया कुमारी, रूपेश कुमार एवं दीपक कुमार सहित दर्जनों की संख्या में अभियान से जूड़े कार्यकर्तागण उपस्थित थे।

Latest articles

Related articles

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here

बड़ी खबरें :