वैवाहिक परिचय, सम्मान समारोह, महिला एवं युवा मंच की होगी प्रस्तुति
पूर्व उप मुख्यमंत्री तार किशोर प्रसाद मुख्य अतिथि, सांसद रमा देवी और विधान पार्षद विनोद कुमार होंगे विशिष्ट अतिथि
पटना(इंदुप्रभा): अखिल भारतीय व्याहुत कलवार महासभा के तत्वावधान में 5249 वां श्री बलभद्र जयंती समारोह सह 34 वां श्री बलभद्र पूजनोत्सव, 2022 का आयोजन आर्य कुमार रोड स्थित महाराणा प्रताप भवन में आगमी 04 सितम्बर 2022 को किया जाएगा, जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में बिहार सरकार के पूर्व उप मुख्यमंत्री तार किशोर प्रसाद होंगे। विशिष्ट अतिथि के रूप में सांसद रमा देवी, विधान पार्षद विनोद कुमार,पूर्व विधायक हेमनारायण साह, पूर्व अध्यक्ष,जिला परिषद, पूर्वी चम्पारण तथा बिहार लोक सेवा आयोग के सदस्य प्रोo अरुण कुमार भगत रहेंगे। उक्त जानकारी देते हुए अखिल भारतीय व्याहुत कलवार महासभा के मीडिया प्रभारी डॉ अरविन्द वर्मा ने कहा बलभद्र पूजनोत्सव समारोह में बलभद्र पूजन, श्री बलभद्र वंदना, प्रसाद वितरण,आम सभा,सम्मान सत्र, श्री बलभद्र महाप्रसाद, वक्ताओं के उदगार, वैवाहिक परिचय , महिला मंच की प्रस्तुति, श्री बलभद्र आरती तथा युवा मंच की प्रस्तुति आदि कार्यक्रम होंगे। आगे डॉ वर्मा ने कहा समारोह की तैयारियों को लेकर महासभा के अध्यक्ष दिनेश कुमार भगत, महासचिव रौशन कुमार गुप्ता तथा कोषाध्यक्ष गणेश कुमार, श्री बलभद्र ट्रस्ट के अध्यक्ष ईo कपिलदेव भगत तथा कोषाध्यक्ष गिरीश चन्द्र सहित दर्जनों कार्यकर्त्ता सक्रिय हैं। डॉ ने कहा पटना में वर्षों से हर वर्ष इस तरह का कार्यक्रम होता रहा है, जिसमें बिहार के अलावा बंगाल, छत्तीसगढ़, उत्तरप्रदेश, उड़ीसा, सिक्किम, दिल्ली, हरियाणा और नेपाल से व्याहुत परिवार के सदस्यगण शरीक होते हैं।