सुबे के 19 जिलों में होमगार्ड कमांडेट का तबादला,19 में 10 को पोस्टिंग के साथ-साथ अतिरिक्त प्रभार भी,जानें

सुबे के 19 जिलों में होमगार्ड कमांडेट का तबादला,19 में 10 को पोस्टिंग के साथ-साथ अतिरिक्त प्रभार भी,जानें
ऑन लाईन नेटवर्क/(आर आर वर्मा).सुबे के 19 जिलों में होमगार्ड कमांडेट का तबादला किया गया है। इसके लिए गृह विभाग ने आदेश जारी कर दिया है। jna के अनुसार 19 में 10 को पोस्टिंग के साथ-साथ अतिरिक्त प्रभार भी मिला है।जबकि होमगार्ड के एक अधिकारी से मिली जानकारी के अनुसार इनमें हरेंद्र कुमार सिंह को वरीय जिला समादेष्टा भागलपुर, आमिर इसरार को वरीय जिला समादेष्टा सारण, त्रिलोक कुमार को इसी पद मुजफ्फरपुर, अनरुद्ध प्रसाद को दरभंगा का वरीय जिला समादेष्टा बनाया गया है।वहीं तरह तरह कि चर्चा करते दिखे।

Latest articles

Related articles

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here

बड़ी खबरें :