घर मे रखी पराली में लगी आग, हजारो का नुकसान
सुश्री पुष्पा भाटी
ऑनलाईन नेटवर्क/. श्रीगंगानगर,राजस्थान।
अनुपगढ शहर क्षेत्र के वार्ड नम्बर 29 में रविवार को अज्ञात कारणो से घर रखी पराली में आग लग गई। सूचना पर पहुंचे दमकल ने किसी तरह पानी डालकर एक घंटे बाद आग बुझाई।
अनुपगढ वार्ड नंबर 29 निवासी रमजान अली ने अपने घर पर पशुओं के चारे के लिए सुखी पराली के पूले रख रखे थे। रविवार करीब डेढ बजे रमजान अली घर रखी पराली में आग लग गई पराली जलने के कारणो का पता नही चला पराली में आग लग गयी। दमकल विभाग ने पानी डालकर आग बुझाई लेकिन तब तक घर पर रखी करीब हजारो रूपये की कीमत की पराली जल चुकी थी। अली ने इस संबंध में अली ने तहरीर दी है। बताया कि वह अपने पशुओं के चारे के लिए पराली खरीदकर लाया था । जो घर पर रखी हुई थी ।