बांका:मंगल हुआ अमंगल बांका में एक ही परिवार के सड़क दुर्घटना में तीन की मौत हो गई। घटना मंगलवार दोपहर की है जहां बांका के रजौन थाना क्षेत्र के बन गांव के पास ट्रक एवं जुगाड़ गाड़ी और कार की भीषण आमने-सामने की टक्कर में तीन लोगों की मौत हो गई। जबकि दो लोगों की गंभीर स्थिति बनी हुई है। मृतकों में कार सवार गोड्डा जिले के माली फासिया निवासी सिंधु देवी,मंजू देवी एवं अनुज कुमार मंडल शामिल हैं। घायल में अनिल साहनी और धीरज कुमार को गम्भीर चोट है जो चिंताजनक हैं।सभी झारखंड के गोड्डा के है जो जिले से बिहार के भागलपुर की ओर जा रहे थे। इसी क्रम में रजौन थाना क्षेत्र के बन गांव के पास भीषण सड़क दुर्घटना हो गई। जिसमें सिंधु देवी नामक महिला की मौके पर मौत हो गई जबकि अन्य दो लोगों की मौत भागलपुर का मायागंज अस्पताल में इलाज के दौरान हो गई। घटना की जानकारी पर पुलिस इंस्पेक्टर अजीत कुमार सिंह पुलिस दलबल के साथ रजौन सीएससी केंद्र पहुंचकर घटनास्थल का जायजा लेते हुए शव को कब्जे में लेते हुए पोस्टमार्टम के लिए बांका भेज दिया।