3 दिनों तक चलेगा स्वच्छता ही सेवा कार्यक्रम लोगों को दी जाएगी सफाई से संबंधित की जाएगी जागरूक

चौसा मधेपुरा(अनसार आलम): लोहिया स्वच्छ बिहार अभियान अंतर्गत प्रखंड में चल रहे स्वच्छ गांव हमारा गौरव के बाद अब हमारा स्वच्छ- सुंदर गांव अभियान अंतर्गत स्वच्छता ही सेवा कार्यक्रम बुधवार को चौसा दुर्गा मंदिर परिसर से कार्यक्रम का शुरुआत की गई वही चौसा प्रखंड समन्वयक सीताराम ठाकुर ने बताया कि इस कार्यक्रम से ग्रामीण इलाकों में व्यवहार परिवर्तन सहित ठोस एवं तरल कचरा एवं साफ सफाई को लेकर जागरूक की जाएगी वही लगातार तीन दिनों तक किया जाना है, जिसमें ठोस एवं तरल अपशिष्ट प्रबंधन,वाटर बॉडी की सफाई, सिंगल यूज प्लास्टिक के दुष्प्रभाव के प्रति जागरूक सार्वजनिक स्थल एवं बस स्टैंड धार्मिक स्थलो, बाजार – हाट पर श्रमदान से सामूहिक साफ सफाई अभियान संचालित किया जाना है, वही सभी स्वच्छता पर्यवेक्षक वह स्वच्छता ग्राही को जानकारी देते हुए कहा है कि अपने-अपने पंचायत में हमारा स्वच्छ सुंदर गांव अभियान अंतर्गत स्वच्छता ही सेवा कार्यक्रम प्रत्येक पंचायत में एवं गांव गांव में जागरूक कर कार्यक्रम को सफल करने का निर्देश दिया गया वही मौके पर स्वच्छता पर्यवेक्षक संजय कुमार ,सद्दाम ,मो शमशाद,स्वच्छता ग्राही विकास कुमार,राहुल कुमार यादव, नवीन कुमार,नफीस सहित अन्य लोग मौजूद थे।

 

Latest articles

Related articles

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here

बड़ी खबरें :