3 गांव की 522 एकड़ विवादित जमीन की उपमंडल कार्यालय में करवाई गई बोली

3 गांव की 522 एकड़ विवादित जमीन की उपमंडल कार्यालय में करवाई गई बोली

समालखा (लोकेश झा) प्रशासन के आदेश पर धनसोली, नंगलाआर और तामशाबाद समेत 3 गांव की 522 एकड़ विवादित शामलात भूमि की बोली सुरक्षा के बीच उपमंडल कार्यालय में बोली की गई।
उपमंडल अधिकारी और बोली के अश्वनी मलिक की देखरेख में खंड विकास एवं पंचायत अधिकारी सनौली पूनम चंदा और खंड विकास एवं पंचायत अधिकारी बापौली रविंद्र मलिक की अगुवाई में इस कार्य को करवाया गया। यहां करीब 522 एकड़ विवादित जमीन को बोली के लिए बोली दाताओं के द्वारा बोली देने से पहले करीब 10 भागों में बांटा गया। जिसमें भाग नंबर 1 से लेकर भाग नंबर 10 के बीच में भाग नंबर 6 और 7 नंबर में कोई भी बोली दाता बोली देने के लिए नहीं आया। इसलिए इन दोनों भागों को छोड़कर बाकी 8 भागों की बोली कर दी गई, और इसमें अलग-अलग भागों में 32000 रुपए प्रति एकड़ से लेकर 56600 रुपए प्रति एकड़ के बीच में यानी 8 तरह के अलग-अलग रेटों के हिसाब से बोली दाताओं को बोली छोड़ी गई है। इसमें कानूगो नरेश कुमार, उपमंडल अधिकारी अश्वनी मलिक के रीडर शिवकुमार शर्मा, स्टेनो मुराद अली व अन्य कर्मचारियों की देखरेख में इस प्रक्रिया को पूरा करवाया गया है।
गौरतलब है कि उपरोक्त तीनों गांव की करीब 587 एकड़ जमीन ऐसी है जिस पर काफी सालों से विवाद चल रहा है, और इसमें से करीब 18 एकड़ जमीन पर सिविल कोर्ट के द्वारा स्टे दिया गया है। इसके अलावा 47 एकड़ ऐसी जमीन है जिसमें रास्ते तालाब नाले व अन्य कार्यों के लिए छोड़ रखी है, यानी 587 एकड़ में से करीब 522 एकड़ जमीन।

Latest articles

Related articles

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here

बड़ी खबरें :