भीमराव अंबेडकर ,गौतम बुद्ध तथा संत शिरोमणि रविदास जी के तैल्या चित्र पर माल्यार्पण पुष्पांजलि अर्पित
पत्रकार नगर, खगडिया(प्रभुजी).।आज दिनांक 12-06- 2022 को “अखिल भारतीय रविदासिया धर्म संगठन” का प्रखंड स्तरीय बैठक खगड़िया जिला स्थित मानसी प्रखंड के अमनी में आयोजित किया गया।जिसकी अध्यक्षता रामदेव राम मंच संचालन ब्रह्मदेव राम एवं कार्यक्रम व्यवस्थापक एस् .के.कौशल ने किया। बैठक में सर्वप्रथम बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर ,गौतम बुद्ध तथा संत शिरोमणि रविदास जी के तैल्या चित्र पर माल्यार्पण पुष्पांजलि अर्पित एवं दीप प्रज्वलित कर बैठक का शुभारंभ किया गया।बैठक में मुख्य अतिथि के रुप में रविदासिया धर्म संगठन के जिला विधिक सलाहकार डॉ रमेश कुमार एवं कोशी महाविद्यालय के प्रोफेसर संजय मांझी, जिला स्तरीय सम्मानित सदस्य,कैलाश राम, अनिल राम, सुजीत कुमार, संजीव कुमार, रंजन दास, अरविंद कुमार एवं राजेश राम सहित अन्य गणमान्य लोग मौजूद थे ।वही बैठक में प्रखंड स्तरीय टीम का गठन कर पदभार भी सौंपा गया जिसमें प्रखंड अध्यक्ष सुनील कुमार उपाध्यक्ष करण राम , राजकुमार, सुबोध कुमार , ओम प्रकाश , महासचिव रंजीत कुमार दास, कोषाध्यक्ष भूषण राम , कार्यालय सचिव चंद्रशेखर कुमार , केंद्रीय सदस्य बलवीर चंद्र राम ,अंकेक्षक राजेश कुमार राम , संयुक्त सचिव अखिलेश कुमार ,चंदन कुमार, संगठन सचिव निरंजन कुमार ,रोहित कुमार , मीडिया प्रभारी रतन कुमार , प्रचार सचिव दीपक कुमार , कार्यकारिणी सदस्य पप्पू राम, डब्ल्यू राम ,विपिन राम ,चंदन कुमार, हेमचंद्र कुमार।वही महिला प्रखंड अध्यक्ष के रूप में रिंकू देवी का चयन किया गया । बैठक में सभी चयनित सदस्यों ने बाबा साहेब के बताए रास्ते पर चलकर अपने समाज और संगठन के लिए हमेशा तत्पर रहने का संकल्प लिया।बैठक मे सर्वसम्मति से जिला टीम सदस्य के रूप में अमनी के सतेंद्र राम, रामदेव राम , चक हुसैनी के दिनेश राम, ठठा के राज अंबेडकर और बल्हा के राजेश कुमार को चयनित किया गया।