खगड़िया सदर : श्रम उन्मूलन तथा किशोर श्रम निषेध एवं विनियमन हेतु राज्य कार्य योजना 2017 अंतर्गत जिला स्तरीय टास्क फोर्स की बैठक उप विकास आयुक्त श्री संतोष कुमार की अध्यक्षता में समाहरणालय सभाकक्ष में आयोजित की गई। इस बैठक में टास्क फोर्स की उपाध्यक्ष सह जिला परिषद अध्यक्षा श्रीमती कृष्णा यादव, सिविल सर्जन डॉ अमरनाथ झा, पुलिस उपाधीक्षक मुख्यालय श्री रंजीत कुमार, श्रम अधीक्षक श्री सुधांशु कुमार, सहायक निदेशक सामाजिक सुरक्षा को साइंस श्री हरिशंकर सिंह, सेव द चिल्ड्रन संस्था के राज्य स्तरीय पदाधिकारी एवं श्रमिक संगठनों के प्रतिनिधि मौजूद थे।बैठक में सर्वप्रथम बाल श्रम निषेध के लिए किए जाने वाले कार्यों की समीक्षा की गई। साथ ही जिला परिषद अध्यक्षा ने बाल श्रम से विमुक्त बच्चों के पुनर्वासित होने के बाद दोबारा बाल श्रम में संलग्न ना हों, इसके लिए श्रम अधीक्षक को पहल करने का निर्देश दिया।श्रम अधीक्षक द्वारा टास्क फोर्स के सदस्यों को बताया गया कि जिले में 26 बालश्रम से विमुक्त बच्चों को पुनर्वासित कराया जा चुका है, 7 विमुक्त बच्चों को पुनर्वासित करवाने हेतु कार्रवाई की जा रही है।उप विकास आयुक्त ने बाल श्रम से विमुक्त पुनर्वासित बच्चों के अनुभव शेयरिंग के जरिए विभाग द्वारा दिए जा रहे विभिन्न लाभों को लेकर व्यापक प्रचार प्रसार करने का निर्देश श्रम अधीक्षक को दिया। साथ ही जिले में धावा दल गठित कर सघन जांच कराने का निर्देश भी दिया। उन्होंने विमुक्त बाल श्रमिकों को पुनर्वासित करने हेतु सभी विभागों के साथ समन्वय स्थापित कर कार्य करने का निर्देश भी दिया।
बाल श्रम उन्मूलन तथा किशोर श्रम निषेध एवं विनियमन हेतु जिला स्तरीय टास्क फोर्स की बैठक आयोजित, इस संबंध में विभागीय योजनाओं को प्रचारित- प्रसारित करने का दिया गया निर्देश
Related articles