25 मई को आईएमए हॉल पटना में आहूत खेत मजदूर किसान राज्यव्यापी सम्मेलन में खगड़िया से 15 प्रतिनिधि लेंगे भाग – किरण देव यादव

भाकपा माले का मुद्दा आधारित कन्वेंशन का हुआ आयोजन

बखरी के पत्रकार सुभाष कुमार की हत्या के 48 घंटा बाद भी अपराधियों के गिरफ्तारी नहीं होने पर किया आक्रोश व्यक्त, दी श्रद्धांजलि

प्रशासन सरकार अपनी जिम्मेदारी से हो गई है लापरवाह – सुनील कुमार

शहीद पत्रकार सुभाष कुमार एवं आंधी तूफान ठनका में हुई मृतकों के आश्रितों को जल्द मुआवजा दे सरकार – धर्मेंद्र कुमार

खगड़िया: भाकपा माले के जिला संयोजक किरण देव यादव के अध्यक्षता में खगड़िया में मुद्दा आधारित कन्वेंशन का आयोजन किया गया।
कन्वेंशन में सर्वप्रथम बखरी के पत्रकार शहीद सुभाष कुमार एवं आंधी तूफान ठनका से 33 लोगों की मौत होने पर 2 मिनट का मौन रखकर श्रद्धांजलि दी गई तथा साखूं परिहारा में शहीद पत्रकार सुभाष कुमार का प्रतिमा स्थापित करने की मांग किया। वही 48 घंटा बीतने के बाद भी अपराधियों को गिरफ्तार नहीं होने की निंदा आक्रोश व्यक्त किया। वहीं आश्रितों को मुआवजा राशि जल्द भुगतान करने की मांग किया। माले नेताओं ने शहीद पत्रकार सुभाष कुमार के परिजन से भेंट कर हार्दिक संवेदनाएं सहानुभूति व्यक्त किया एवं हर संभव मदद करने को आश्वासन दिया। तथा प्रतिमा स्थापना करने की सरकार प्रशासन से मांग किया।
कन्वेंशन में 25 मई 2022 को नक्सलवाड़ी दिवस के अवसर पर आईएमए हॉल पटना में *”नक्सलबाड़ी किसान विद्रोह के परिप्रेक्ष्य में वर्तमान किसान आंदोलन और किसानों के मुक्ति का सवाल”* विषय पर राज्य स्तरीय खेत मजदूर किसान सम्मेलन में खगड़िया जिला से 15 प्रतिनिधि भाग लेने का निर्णय लिया गया।
उक्त सम्मेलन में भाकपा माले के राज्य सचिव अरविंद सिन्हा नंदकिशोर सिंह अशोक बैठा कॉमरेड उदय सहित सैकड़ों की संख्या में भाग लेंगे।
कन्वेंशन में असंगठित निर्माण मजदूर यूनियन के सचिव सुनील कुमार, अखिल भारतीय खेत मजदूर किसान सभा के संयोजक धर्मेंद्र कुमार, महिला मुक्ति संगठन के सीमा देवी, रितु देवी, मूंगा देवी, रंजू देवी एवं शहीदे आज़म भगत सिंह छात्र नौजवान सभा के होची मिन्ह कुमार आनंद राज सहित दर्जनों माले कार्यकर्ताओं ने भाग लिया।

Latest articles

Previous articleअलौली प्रखंड के अंतर्गत सिमराहा पंचायत में ग्रामसभा लगाकर किया गया डिजिटल ऑडिट
Next articleकिसी भी प्रकार की अनियमितता बर्दाश्त नहीं, दुकानों का जीपीएस फोटोग्राफ युक्त डेटाबेस तैयार करने का भी दिया निर्देश खगड़िया सदर : जिलाधिकारी डॉक्टर आलोक रंजन घोष के अध्यक्षता में आपूर्ति की जिला स्तरीय बैठक आयोजित की गई। जिलाधिकारी ने आपूर्ति से संबंधित विषयों पर महत्त्वपूर्ण दिशा निर्देश संबंधित पदाधिकारियों को देते हुए राशन दुकानों के नियमित जांच के निर्देश दिए जिलाधिकारी ने जिला आपूर्ति पदाधिकारी, अनुमंडल पदाधिकारी एवं मार्केटिंग पदाधिकारियों को नियमित तौर पर जन वितरण प्रणाली की दुकानों के जांच का निर्देश दिया। प्रत्येक सप्ताह बुधवारी जांच के दौरान जन वितरण प्रणाली की दुकानों की भी जांच कराने का निर्देश जिलाधिकारी ने दिया। सभी पदाधिकारियों के लिए जन वितरण प्रणाली की दुकानों के जांच एवं औचक जांच हेतु मासिक लक्ष्य रखा गया और उस लक्ष्य के अनुरूप सभी को अपना जांच प्रतिवेदन समर्पित करने का निर्देश दिया गया। जिलाधिकारी ने सभी मार्केटिंग अफसरों को प्रतिदिन जन वितरण प्रणाली की दुकानों की जांच का लक्ष्य देते हुए निर्देश दिया कि प्रत्येक पंचायत में कम से कम एक बार मासिक जांच अवश्य की जाए एवं अनियमितताओं अथवा प्राप्त शिकायतों की गहन छानबीन करें। कम से कम 10% औचक निरीक्षण भी होना चाहिए। प्रतिमाह 30 दुकानों का मासिक निरीक्षण करें। निरीक्षण के दौरान स्टॉक पंजी, वितरण पंजी, सूचना पट्ट, अनाज की मात्रा का भौतिक सत्यापन, कैश मेमो, दर, माप के साथ 5 लाभुकों के घर जाकर उनका फीडबैक भी प्राप्त करें कि विक्रेता द्वारा अनाज का दर ज्यादा तो नहीं लिया जा रहा है, मात्रा कम तो नहीं दिया जा रहा है, दुकानदार का व्यवहार कैसा है- इस संबंध में एक पृष्ठ का जांच प्रतिवेदन नियंत्री पदाधिकारी को प्रस्तुत करें। अनुमंडल पदाधिकारी एवं मार्केटिंग ऑफिसर जन वितरण प्रणाली दुकानों के जांच के दौरान जीपीएस फोटोग्राफ भी व्हाट्सएप ग्रुप में पोस्ट करेंगे। दोनों अनुमंडल पदाधिकारी अपने अनुमंडल में इस हेतु एक व्हाट्सएप ग्रुप का निर्माण करेंगे और इसी ग्रुप के माध्यम से आपूर्ति के विभिन्न जांचों का अनुश्रवण किया जाएगा। निरीक्षण के दौरान दुकान का सूचना पट प्रदर्शित रहे एवं निरीक्षणकर्ता प्रत्येक दुकान की जांच का जीपीएस फोटोग्राफ ग्रुप में डालना सुनिश्चित करेंगे। जिलाधिकारी ने दोनों अनुमंडल पदाधिकारी को निर्देश दिया कि गूगल मीट के माध्यम से महीने में दो बार आपूर्ति के अनुश्रवण हेतु समीक्षा बैठक करेंगे और राशन वितरण में पाई जाने वाली कमियों को दूर करेंगे। जन वितरण प्रणाली की दुकान लाइसेंस में वर्णित स्थल पर संचालित है अथवा नहीं, इसका भी भौतिक सत्यापन करेंगे और दुकान के सामने खड़ा होकर जीपीएस फोटोग्राफ, जिस पर दुकान संख्या, डीलर का नाम और प्रखंड का नाम अंकित रहे, ग्रुप में डालते हुए डेटाबेस तैयार करेंगे। डेटाबेस बन जाने से दुकानों का निरीक्षण करना आसान हो जाएगा। समय से राशन के वितरण हेतु लाभुकों के बीच का प्रचार-प्रसार भी किया जाना चाहिए। जिलाधिकारी ने जिला प्रबंधक, स्टेट फूड कारपोरेशन से समय से राशन के उठाव और ड्राफ्ट जमा करने के संबंध में भी जानकारी ली और डिफाल्टर विक्रेताओं के साथ बैठक करने का निर्देश दिया। उन्होंने एजीएम से डोर स्टेप डिलीवरी में संलग्न गाड़ियों और ट्रैक्टरों के संख्या के बारे में भी पूछताछ की और उनमें जीपीएस लगा है कि नहीं-इसकी भी जानकारी ली। जिला आपूर्ति पदाधिकारी को भी सभी प्रखंडों में औचक रूप से 2-2 डीलरों को चिन्हित करते हुए निरीक्षण करने का निर्देश दिया गया कि उन्हें जितना अनाज उपलब्ध कराया गया था, उतना स्टेट फूड कॉरपोरेशन से डोर स्टेप डिलीवरी के माध्यम से मिला है अथवा नहीं। राशन कार्ड की समीक्षा करते हुए जिलाधिकारी ने निर्देश दिया के आरटीपीएस काउंटर पर राशन कार्ड के जितने भी पेंडिंग आवेदन है, उनका निष्पादन सुनिश्चित कराएं। जो राशन कार्ड निष्क्रिय है, उसको सक्रिय करने के लिए विभाग से बातचीत करें। जिले में जन वितरण प्रणाली के दुकानों के माध्यम से उसना चावल वितरण का भी पंचायतवार रोस्टर बनाने का निर्देश जिलाधिकारी ने दिया। सभी पंचायतों में कम से कम एक बार उसना चावल का वितरण होने के बाद ही एक पंचायत में दोबारा उसना चावल का वितरण किया जाएगा। विदित हो कि खगड़िया में उसना चावल की मांग ज्यादा है, जबकि आपूर्ति कम। किरासन तेल के संबंध में जिलाधिकारी ने निर्देश दिया कि सभी मार्केटिंग पदाधिकारी किरासन तेल के उठाव का सत्यापन करें और जन वितरण प्रणाली की दुकानों के माध्यम से इसके वितरण के संबंध में रिपोर्ट अनुमंडल पदाधिकारी के माध्यम से प्रस्तुत करें। आपूर्ति की समीक्षा बैठक के दौरान रद्द पीडीएस अनुज्ञप्तियों, न्यायालय में विचाराधीन मामलों, निलंबित पीडीएस दुकानों एवं अन्य दुकानों से टैग्ड दुकानों की भी समीक्षा की गई। खगड़िया में 10 एवं अलौली में 8 दुकाने अन्य पीडीएस दुकानों से टैग होकर संचालित हो रहे हैं। ]आपूर्ति की इस बैठक में जिला आपूर्ति पदाधिकारी मोहम्मद फैयाज अख्तर, अनुमंडल पदाधिकारी खगड़िया श्री अमित अनुराग, अनुमंडकिसी भी प्रकार की अनियमितता बर्दाश्त नहीं, दुकानों का जीपीएस फोटोग्राफ युक्त डेटाबेस तैयार करने का भी दिया निर्देशल पदाधिकारी गोगरी श्री अमन कुमार सुमन, जिला एसएफसी मैनेजर, सभी एजीएम, सभी मार्केटिंग ऑफिसर, डोर स्टेप डिलीवरी के संवेदक, किरासन तेल के थोक विक्रेता उपस्थित थे।

Related articles

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here

बड़ी खबरें :