भाकपा माले का मुद्दा आधारित कन्वेंशन का हुआ आयोजन
बखरी के पत्रकार सुभाष कुमार की हत्या के 48 घंटा बाद भी अपराधियों के गिरफ्तारी नहीं होने पर किया आक्रोश व्यक्त, दी श्रद्धांजलि
प्रशासन सरकार अपनी जिम्मेदारी से हो गई है लापरवाह – सुनील कुमार
शहीद पत्रकार सुभाष कुमार एवं आंधी तूफान ठनका में हुई मृतकों के आश्रितों को जल्द मुआवजा दे सरकार – धर्मेंद्र कुमार
खगड़िया: भाकपा माले के जिला संयोजक किरण देव यादव के अध्यक्षता में खगड़िया में मुद्दा आधारित कन्वेंशन का आयोजन किया गया।
कन्वेंशन में सर्वप्रथम बखरी के पत्रकार शहीद सुभाष कुमार एवं आंधी तूफान ठनका से 33 लोगों की मौत होने पर 2 मिनट का मौन रखकर श्रद्धांजलि दी गई तथा साखूं परिहारा में शहीद पत्रकार सुभाष कुमार का प्रतिमा स्थापित करने की मांग किया। वही 48 घंटा बीतने के बाद भी अपराधियों को गिरफ्तार नहीं होने की निंदा आक्रोश व्यक्त किया। वहीं आश्रितों को मुआवजा राशि जल्द भुगतान करने की मांग किया। माले नेताओं ने शहीद पत्रकार सुभाष कुमार के परिजन से भेंट कर हार्दिक संवेदनाएं सहानुभूति व्यक्त किया एवं हर संभव मदद करने को आश्वासन दिया। तथा प्रतिमा स्थापना करने की सरकार प्रशासन से मांग किया।
कन्वेंशन में 25 मई 2022 को नक्सलवाड़ी दिवस के अवसर पर आईएमए हॉल पटना में *”नक्सलबाड़ी किसान विद्रोह के परिप्रेक्ष्य में वर्तमान किसान आंदोलन और किसानों के मुक्ति का सवाल”* विषय पर राज्य स्तरीय खेत मजदूर किसान सम्मेलन में खगड़िया जिला से 15 प्रतिनिधि भाग लेने का निर्णय लिया गया।
उक्त सम्मेलन में भाकपा माले के राज्य सचिव अरविंद सिन्हा नंदकिशोर सिंह अशोक बैठा कॉमरेड उदय सहित सैकड़ों की संख्या में भाग लेंगे।
कन्वेंशन में असंगठित निर्माण मजदूर यूनियन के सचिव सुनील कुमार, अखिल भारतीय खेत मजदूर किसान सभा के संयोजक धर्मेंद्र कुमार, महिला मुक्ति संगठन के सीमा देवी, रितु देवी, मूंगा देवी, रंजू देवी एवं शहीदे आज़म भगत सिंह छात्र नौजवान सभा के होची मिन्ह कुमार आनंद राज सहित दर्जनों माले कार्यकर्ताओं ने भाग लिया।