खगड़िया सदर : खगड़िया बखरी मुख्य मार्ग के गोपीटोल के पास संध्या के करीब सात बजे खगड़िया दिशा से आ रहे बिना लाइट के तेज रफ्तार में टेंपू , वाहन नं BR-11T-1327 का सड़क किनारे स्थानीय व्यक्ति द्वारा निजी कार्य के लिए मिट्टी गिराया गया था, जिसके कारण टेंपो सड़क किनारे गिराए गए मिट्टी चढ़ जाने के कारण तेज गति में पलटी मार दिया उस पर बैठे सवारी 22 वर्षीय मो० सोनू, पिता मो० मोख्तार (सिपाही) साकिन जलकौड़ा, वार्ड नं० 09, थाना-गंगौर, जिला-खगड़िया निवासी की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। वही तीन अन्य को घायल अवस्था में ग्रामीणों के सहयोग से डॉ०एस जेड रहमान के यहां भर्ती कराया गया। घटना की जानकारी मिलते ही गंगौर थानाध्यक्ष राजीव कुमार रंजन दल बल के साथ घटनास्थल पहुंचे। घटना के बाद टेंपो चालक फरार हो गया था।
थानाध्यक्ष राजीव कुमार रंजन के द्वारा ग्रामीण एवं परिजनों के समझा-बुझाकर शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल खगड़िया भेज दिये साथ ही दुर्घटनाग्रस्त टैंपू को अपने कब्जे में ले गंगौर थाना लाया गया। वहीं इस घटना से मृत परिजनों का रो रो के बुरा हाल था साथ ही पूरे क्षेत्र में मातम छा गया। जानकारी के अनुसार मो० सोनू रमजान को लेकर खगरिया बाजार से फल खरीद कर टेंपू से घर लौट रहा था, क्या पता मो० सोनू को वह टेंपो उसके जिंदगी का आखरी सवारी होगा।