217 स्वंय सहायता समूह के बीच आज बांटे गए 3.25 करोड़ ऋण

खगड़िया(अमित कुमार) :यूनियन बैंक ऑफ इंडिया के द्वारा आज महेशखूंट के राज मानस होटल ऋण वितरण शिविर का आयोजन किया गया,यूबीआई के जीएम बांटे स्वीकृति पत्र.
15 लाभुकों को मिली पीएमईजीपी के तहत 1.13 करोड़ का ऋण.जिले के बेलदौर गोगरी , परबत्ता एवं चौथम ब्लॉक के217 स्वंय सहायता समुह ग्रुप की महिलाओं के बीच आज 3.25 करोड़ रुपये ऋण की स्वीकृति पत्र बांटे गएऋण बितरण के लिये महेशखूंट में आज कैम्प का आयोजन किया गया था।
जहां युनियन बैंक के क्षेत्र महाप्रबंधक ज्ञाण रंजन सारंगी के द्वारा 217 एसएचजी गुप की महिलाओं के बीच स्वकृति पत्र का वितरण किया गया.इस दौरान यूनियन बैंक भागलपुर के क्षेत्र प्रमुख परशुराम सिंह,क्रेडिट हेड रविकांत ,एलडीएम सोनू कुमार, जीविका के अधिकारी संतोष कुमार के सहित यूनियन बैंक के सभी शाखा प्रबंधक भी मौजुद रहें।एलडीएम सोनू कुमार ने बताया कि महेशखूंट में आयोजित कार्यक्रम में करीब पांच सौ ग्रुप की महिलाओं के पीएम जन धन योजना के तहत खाते खोले गए तथा पीएमईजीपी योजना के तहत 15 बेरोजगारों को स्व-रोजगार के लिये 1.13 करोड़ रुपये ऋण की स्वीकृति दी गई।

जिले में तीन बैंक शाखा खोलने पर . चर्चा हुई।।
यूनियन बैंक के क्षेत्र महाप्रबंधक से हरी झंडी मिलने के साथ ही जिले में तीन नई शाखा खोलने की कवायद शुरु हो जाएगी.जानकारी के मुताबिक एलडीएम सोनू ने अलौली प्रखण्ड के हरिपुर,मानसी तथा बेलदौर प्रखण्ड में नई शाखा खोलने का प्रस्ताव यूनियन बैंक के उच्च अधिकारी के पास भेजा था.बताया जाता है कि खगड़िया आगमण के क्रम में क्षेत्र महाप्रबंबक एलडीएम द्वारा भेजे गए प्रस्ताव की समीक्षा भी किए जानकार बताते हैं कि यूनियन बैंक के
क्षेत्र महाप्रबंबक को अगर यह महसूस हुआ कि इन तीनों जगहों पर नई शाखा खोलना बैंक तथा आमलोगों में है,तो उनके स्तर से प्रस्ताव पर मुहर लगाई जा सकती है.।महेशखूंट में शाखा प्रबंधकों के साथ क्षेत्र महाप्रबंबक बैठक कर यूवीआई की उपलब्धि की समीक्षा की.गौरतलब है कि पिछले वित्तीय वर्ष यूबीआई का एसीपी 82.3 प्रतिशत रहा था.बैंक का सीडी अनुपात 49.67 प्रतिशत,कृषि क्षेत्र में ऋण वितरण 75.8 प्रतिशत,एमएसएमई में 65.42 प्रतिशत,ओपीएस में 157 प्रतिशत प्राथमिकता वाले क्षेत्र में 81.6 प्रतिशत तथा गैर प्राथमिकता वाले क्षेत्र में लक्ष्य के विरुद्ध उपलब्धि 83.05 प्रतिशत रहा है.।कार्यक्रम में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले शाखा प्रबंधक को भी सम्मानित किया गया जिसमें महेश कूट के शाखा प्रबंधक श्री निशिकांत चौधरी चौथम के शाखा प्रबंधक श्री सत्य प्रकाश कुमार मीरपुर के शाखा प्रबंधक श्री चंदन कुमार एवं खगड़िया मुख्य शाखा के शाखा प्रबंधक श्री सुभाष गोस्वामी जी को उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए सर्टिफिकेट देकर सम्मानित किया गया साथ ही जीविका के ब्लॉक लेवल के अधिकारी जिसमें धर्मेंद्र कुमार प्रणव कुमार आदेश कुमार सुधाकर कुमार जूही कुमारी मनोरंजन कुमार एवं अन्य अधिकारी को भी यूनियन बैंक की ओर से मोमेंटो देकर सम्मानित किया गया।

कार्यक्रम में रांची से आए यूनियन बैंक के क्षेत्र महाप्रबंधक श्री ज्ञान रंजन सारंगी ,भागलपुर के क्षेत्र प्रमुख श्री परशुराम सिंह, एलडीएम सोनू कुमार भागलपुर के क्रेडिट हेड रविकांत कुमार, रिकवरी मुख्य प्रबंधक चंदन शर्मा, आर ए बी डी अधिकारी रजनीकांत प्रीतम , खगड़िया जिला के सभी शाखा के शाखा प्रबंधक आरसीटी डायरेक्टर श्री सोना सिंह श्री अरुण कुमार श्री अमित कुमार जीविका के माइक्रो फाइनेंस मैनेजर श्री संतोष कुमार जीविका के सभी ब्लॉकों के बीपीएम सीएफएल अधिकारी मौजूद थे ।

Latest articles

Related articles

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here

बड़ी खबरें :