Home जहानाबाद 21 अक्टूबर से 28 अक्टूबर तक दिव्यांगजनों हेतु दिव्यांगता प्रमाण-पत्र एवं UDID बनाने के लिए प्रखण्डों में विषेश शिविर का आयोजन,

21 अक्टूबर से 28 अक्टूबर तक दिव्यांगजनों हेतु दिव्यांगता प्रमाण-पत्र एवं UDID बनाने के लिए प्रखण्डों में विषेश शिविर का आयोजन,

0
21 अक्टूबर से 28 अक्टूबर तक दिव्यांगजनों हेतु दिव्यांगता प्रमाण-पत्र एवं UDID बनाने के लिए प्रखण्डों में विषेश शिविर का आयोजन,

*21 अक्टूबर से 28 अक्टूबर तक दिव्यांगजनों हेतु दिव्यांगता प्रमाण-पत्र एवं UDID बनाने के लिए प्रखण्डों में विषेश शिविर का आयोजन,

जगदूत अनिल कुमार गुप्ता ब्यूरो प्रमुख जहानाबाद

जिला पदाधिकारी ने कार्यक्रम के बृहतर प्रचार प्रसार के लिए जारी जागरूकता रथ को हरी झंडी दिखाकर किया रवाना*

दिव्यांगजन सशक्तिकरण निदेशालय, बिहार, पटना के निदेशो के आलोक में, जिला पदाधिकारी, श्रीमती अलंकृता पांडे के द्वारा 21 अक्टूबर से लेकर 28 अक्टूबर तक विशेष शिविर की आयोजन का आदेश दिया गया है, जिसके तहत दिव्यांगजनों का दिव्यांगता प्रमाण पत्र के साथ-साथ UDID कार्ड भी निर्गत हो सकेगा।

इस अति महत्वपूर्ण शिविर में स्वास्थ्य विभाग, समाज कल्याण विभाग के महकमे के अलावा समन्वय के लिए प्रखंड विकास पदाधिकारी ,पंचायत स्तर पर विकास मित्र, पंचायत सचिव सभी आदेशित किये जा चुके हैं। *उसी कड़ी में आज समाहरणालय परिसर से इस शिविर से संबंधित जागरूकता रथ को आम जनों के बीच प्रचार प्रसार के लिए हरी झंडी दिखाकर जिला पदाधिकारी के द्वारा रवाना किया गया। यह जागरूकता रथ जिले के विभिन्न क्षेत्रों में जाकर दिव्यंगता प्रमाण पत्र एवं UDID कार्ड बनाने संबंधि , सभी के बारे में जनमानस में चेतना पैदा करेगी।*

बताते चले की UDID कार्ड बना कर दिव्यांगों को मिलने वाली सारी योजनाओं के तहत आच्छादित करना बिहार सरकार की प्राथमिकताओं में है एवं इस योजना के प्रगति की समीक्षा मुख्य सचिव, बिहार के स्तर से भी की जा रही है। जिला में विगत माह में भी जिला पदाधिकारी के निदेशो के आलोक में UDID कार्ड हेतु शिविर लगाया गया था ,जिससे अनेकों दिव्यांगजन लाभान्वित हुए।

विदित हो कि जहानाबाद जिले में लगभग 26182 दिव्यांगजनों का दिव्यांगता प्रमाण पत्र निर्गत किया गया है ,जिनमें से 7837 दिव्यांगजनों का UDID कार्ड निर्गत है ।अब तक 18345 दिव्यांगजनों को UDID कार्ड निर्गत करना शेष है। इसलिए यह स्थिति संतोषजनक नहीं मानी जा सकती एवं इसमें प्रयास करने की आवश्यकता है। उसी के तहत 21 से लेकर 28 अक्टूबर तक विशेष शिविर लगाकर दिव्यांगजनों का पंजीकरण एवं पूर्व से निर्गत दिव्यांगता प्रमाण पत्र का UDID कार्ड हेतु ऑनलाइन अपलोड /अपडेशन सुनिश्चित किया जाएगा।

रोस्टर निम्नवत हैः-

21 अक्टूबर 2024 —– प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र सिकरिया

22 अक्टूबर 2024 —– बुनियाद केंद्र जहानाबाद

23 अक्टूबर 2024 —– प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र ,मखदुमपुर

24 अक्टूबर 2024 —– प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र, घोसी

25 अक्टूबर 2024 —– प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र, रतनी फरीदपुर

26 अक्टूबर 2024 —– प्राथमिक स्वास्थ्यकेंद्र, ओकरी ,मोदनगंज

27 अक्टूबर 2024 —– सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ,काको

28 अक्टूबर 2024 —– सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र हुलासगंज

जिला पदाधिकारी के द्वारा सिविल सर्जन ,जहानाबाद को रोस्टर के अनुसार निर्धारित तिथियां को चिकित्सकों की उपलब्धता मेडिकल बोर्ड के रूप में कराने का निर्देश जारी किया गया है। साथ ही जिला पंचायती राज पदाधिकारी को भी शिविर की तिथियां को पंचायत में कार्यरत कार्यपालक सहायक एवं डाटा एंट्री ऑपरेटर की उपलब्धता सुनिश्चित करने का निर्देश दिया गया है ,जिससे कि पंजीकरण एवं UDID कार्ड की ऑनलाइन प्रविष्टि सुनिश्चित की जा सके। इसके साथ ही जिला शिक्षा पदाधिकारी ,जहानाबाद शिविर में सभी विद्यालयों में नामांकित दिव्यांग छात्र-छात्राओं की उपस्थिति, उक्त शिविर में कराने के लिए निर्देशित किए गए हैं।

बताते चले कि UDID कार्ड हेतु आधार कार्ड ,ड्राइविंग लाइसेंस, बैंक पासबुक आदि की छाया प्रति ,पासपोर्ट साइज फोटो ,पूर्व से निर्गत दिव्यांगता प्रमाण पत्र (यदि पूर्व से निर्गत है तो)की आवश्यकता होती है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here