खगड़िया(कौशल कुमार): खगड़िया एथलेटिक्स संघ के खिलाड़ी बालक एवं बालिकाएं 19 नेशनल जिला मीत जो कि गुजरात में हो रहा है उसमें आज खगड़िया जिला की टीम खगड़िया से रवाना हुए अहमदाबाद गुजरात के लिए दिव्या कुमारी अंशु कुमारी सोनम कुमारी धर्मवीर कुमार हिमेश कुमार भारती और प्रियांशु कुमार जबकि टीम कोच में रोशन कुमार के नेतृत्व में सारे बच्चे गुजरात के लिए रवाना हुए वही एथलेटिक संघ के जिला अध्यक्ष माननीय डॉ प्रेम कुमार जी ने सभी को आशीर्वाद दिए और जिला के सचिव प्रिंस कुमार ने सभी को शुभकामनाएं देते हुए बोले हैं की खगड़िया जिला में एक बार फिर से मेडल आएगा जबकि संघ के उपाध्यक्ष डॉक्टर देवव्रत कुमार जी ने सभी को शुभकामनाएं देते हुए खगड़िया जिला से गुजरात के लिए रवाना किया एथलेटिक्स संघ के ट्रेजर राकेश कुमार उर्फ मनोज जी सभी को आशीर्वाद देते हुए बोले हैं इस प्रकार खगड़िया जिला में और अधिक से अधिक प्रतिभा उत्पन्न होगी और खगड़िया जिला में भरपूर मात्रा में मेडल आएगा, इस प्रकार खगड़िया जिला के खेल प्रेमियों के द्वारा मनीष कुमार सिंह बब्बू भैया बालकृष्ण पासवान बंटी कुमार सावन कुमार, रंजीत कुमार वर्मा जी आदि लोग उपस्थित थे