17 जनवरी खगड़िया मे किसान आक्रोश सभा,सीएम नीतीश कुमार को घेरेंगे
Jna.राहुल कुमार
पत्रकार नगर,खगड़िया 8 जनवरी 2023.सरकार के आने से पूर्व खगड़िया मे सरकार के पूर्व मंत्री श्री सुधाकर सिंह अपनी बेबाक बोली से किसान आक्रोश सभा 17 जनवरी खगड़िया मे नीतीश कुमार को घेरेंगे l
यह बात की जानकारी बिहार किसान मंच के प्रदेश अध्यक्ष श्री धीरेंद्र सिंह टुडू ने प्रेस को कही, किसान नेता श्री टुडू ने यह भी कहा कि, बिहार में मंडी ब्यवस्था, बंद परे कृषि उद्योग, असफल कृषि रोड मैल, उर्वरक काला बाजारी, और जिला कृषि पदाधिकारी खगड़िया के काले कारनामो को जनता के बीच रखेंगे l
किसान नेता श्री टुडू ने जिले के किसानो से अपील किया है कि, 17 जनवरी को खगड़िया के सन्हौली दुर्गा स्थान के प्रांगण मे जाम जुट कर आवे और किसान आक्रोश सभा को सफल बलवे की वात कही।