बिहारी पॉवर ऑफ इंडिया के चेयरमैन ने कहा हर मीडिया को विज्ञापन सहयोग देना जरुरी
खगड़िया(इन्दु प्रभा): पूरे देश में आजादी महोत्सव में हर घर तिरंगा झंडा फहराया जा रहा है। हर सरकारी अधिकारियों, स्कूल संचालकों, व्यवसाईयों, नेताओं को 15 अगस्त 2022 के अवसर पर अपनी तरफ से शुभकामना संदेश बतौर विज्ञापन प्रिंट मीडिया, इलेक्ट्रोनिक मीडिया, टीवी चैनल, न्यूज पोर्टल आदि में अवश्य देना चाहिए। उक्त बातें, बिहारी पॉवर ऑफ इंडिया के चैयरमैन डॉ अरविन्द वर्मा ने मीडिया से कही। डॉ वर्मा ने कहा पत्रकारों, संपादकों और प्रकाशकों को विज्ञापन देकर निरंतर सहयोग करने से मीडिया से जुड़े लोग स्वतंत्रता पूर्वक निर्भीक होकर पत्रकारिता के क्षेत्र में अग्रसर हो सकेंगे और जनता को हर सही ख़बर अपने अपने माध्यम से रुबरु कराते रहेंगे। डॉ वर्मा ने कहा इससे पीत पत्रकारिता पर लगाम लग सकेगा। डॉ वर्मा ने बिहार वासियों से अपील करते हुए कहा हर मीडिया को विज्ञापन सहयोग देना जरुरी।