12 सूत्री मांग पूरा नहीं हुआ तो किया जाएगा रेल का चक्का जाम, होगा चरणबद्ध आंदोलन तेज – किरण देव यादव

रेल ओवर ब्रिज के सवाल को लेकर स्टेशन अधीक्षक के सामने किया गया धरना प्रदर्शन सभा

आदर्श स्टेशन के प्रावधान अनुसार सर्व सुविधा संपन्न किया जाए – कमल किशोर यादव

मानसी(प्रभू जी): मानसी विकास समिति एवं फरकिया मिशन देश बचाओ अभियान के बैनर तले मानसी रेलवे जंक्शन परिसर में पश्चिमी केबिन ढाला निकट ओवर ब्रिज निर्माण करने सहित 12 सूत्री मांगों के सवाल को लेकर धरना प्रदर्शन सभा किया गया, जिसकी अध्यक्षता समिति के अध्यक्ष अधिवक्ता डॉक्टर कमल किशोर यादव ने किया।धरना प्रदर्शन सभा का सफल मंच संचालन करते हुए फरकिया मिशन देश बचाओ अभियान के संस्थापक अध्यक्ष किरण देव यादव ने कहा कि मानसी रेलवे जंक्शन के पश्चिमी केबिन ढाला निकट ओवर ब्रिज का निर्माण एवं एकनिया के सामने दक्षिण साइड रैक पॉइंट स्थापित किया जाए, ताकि जाम की समस्या से निजात मिल सके।
कमल किशोर यादव ने कहा कि जंक्शन के उत्तरी दक्षिणी दोनों तरफ टिकट घर बनाने तथा रेलवे सलाहकार समिति का पुनर्गठन कर नियमित रूप से बैठक किया जाए।
सभा को संबोधित करते हुए शिक्षक नेता अवधेश प्रसाद यादव , संतोष कुमार , अशोक पोद्दार , राम विनय यादव , पवन सिंह , मुरलीधर शाह , सुनील कुमार , देवानंद शाह , अजय कुमार , दयानंद यादव , एनामुल हक आदि ने कहा कि गरीब रथ सीमांचल एक्सप्रेस को मानसी में ठहराव देने, मानसी सहरसा से पटना देवघर तक डीएमयू ट्रेन चलाने, स्टेडियम का निर्माण करने , दुग्ध व्यापारी बेरोजगारों को स्टॉल निर्माण कर मुहैया करने, आदर्श स्टेशन पर प्रावधान अनुसार सर्व सुविधा संपन्न करने आदि मांगों पर विस्तार से प्रकाश डाला।
आंदोलन के क्रम में आरपीएफ एवं जीआरपीएफ के थाना अध्यक्ष, रेलवे पुलिस बल के उपस्थिति में स्टेशन अधीक्षक अनिल मंडल को रेल महाप्रबंधक के नाम 12 सूत्री मांग पत्र सौंपा गया।
नेताओं ने कहा कि यदि मांगे पुरी नहीं होगी तो चरणबद्ध आंदोलन तेज किया जाएगा।

Latest articles

Related articles

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here

बड़ी खबरें :