Home ब्रेकिंग न्यूज 12 फरवरी से समस्तीपुर और सोनपुर डिवीजन के दर्जनों ट्रेनों के समय को परिवर्तित किया गया सहरसा के कई स्टेशनों से होकर गुजरने वाली पैसेंजर ट्रेनों के समय में बदलाव, जानें** दर्जनों ट्रेनों के समय को परिवर्तित किया गया

12 फरवरी से समस्तीपुर और सोनपुर डिवीजन के दर्जनों ट्रेनों के समय को परिवर्तित किया गया सहरसा के कई स्टेशनों से होकर गुजरने वाली पैसेंजर ट्रेनों के समय में बदलाव, जानें** दर्जनों ट्रेनों के समय को परिवर्तित किया गया

0

12 फरवरी से समस्तीपुर और सोनपुर डिवीजन के दर्जनों ट्रेनों के समय को परिवर्तित किया गया
सहरसा के कई स्टेशनों से होकर गुजरने वाली पैसेंजर ट्रेनों के समय में बदलाव, जानें**
दर्जनों ट्रेनों के समय को परिवर्तित किया गया
Jna.मनोहर कुशवाहा
समस्तीपुर/सहरसा।भारतीय रेलवे ने ट्रेनों के परिचालन में लगातार हो रही देरी की वजह से आमूल-चूल परिवर्तन किया है. कई महत्वपूर्ण ट्रेनों सहित अन्य ट्रेनों के परिचालन में हो रही देरी को दूर करने के लिए समस्तीपुर और सोनपुर डिवीजन के दर्जनों ट्रेनों के समय को परिवर्तित किया गया है.Jna के अनुसार यह बदलाव 12 फरवरी से प्रभावी ढंग से लागू हो जाएगा. इसके तहत सहरसा से भी परिचालित कुछ पैसेंजर ट्रेन के समय को बदला गया है.वहीं ट्रेनों के परिचालन में हो रही देरी को लेकर रेलवे के द्वारा यह फैसला लिया गया है ताकि यात्रियों को कोई असुविधा ना हो. हाजीपुर जोन के मुख्य जनसंपर्क पदाधिकारी (पीआरओ) वीरेंद्र कुमार ने बताया कि समय पालन में सुधार के लिए समस्तीपुर एवं सोनपुर मंडल के पैंसेजर ट्रेनों के समय में परिवर्तन किया गया है.गाड़ी संख्या 05243 सहरसा-समस्तीपुर मेमू का समस्तीपुर स्टेशन पर संशोधित आगमन समय 20.35 बजे– गाड़ी संख्या 05222 समस्तीपुर-सहरसा डेमू का सहरसा स्टेशन पर संशोधित आगमन समय 23.25 बजे– गाड़ी संख्या 05259 मुजफ्फरपुर-नरकटियागंज मेमू का नरकटियागंज स्टेशन पर संशोधित आगमन समय 20.35 बजे– गाड़ी संख्या 05514 जयनगर-समस्तीपुर पैसेंजर का समस्तीपुर स्टेशन पर संशोधित आगमन समय 12.43 बजे– गाड़ी संख्या 05221 सहरसा-समस्तीपुर डेमू का समस्तीपुर स्टेशन पर संशोधित आगमन समय 15.35 बजे– गाड़ी संख्या 05209 रक्सौल-नरकटियागंज डेमू का नरकटियागंज स्टेशन पर संशोधित आगमन समय 21.05 बजे– गाड़ी संख्या 03284 पटना-बरौनी मेमू का बरौनी स्टेशन पर संशोधित आगमन समय 13.10 बजे।वहीं रेलयात्री के परेशानी क्रो लेकर चर्चाओं ल बजार गर्म है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here