जगदूत न्यूज खगड़िया बिहार ब्यूरो चीफ प्रभु जी खगड़िया नशा मुक्ति जागरूकता अभियान के यौद्धा बेतिया में हुए सम्मानित। नशा मुक्ति जागरूकता अभियान के क्षेत्र में लम्बे समय से कार्य कर रहे नशा मुक्त भारत के संस्थापक सह राष्ट्रीय अध्यक्ष प्रेम कुमार यशवन्त को आदर्श विपिन मध्य विद्यालय बेतिया के कार्यालय में विद्यालय परिवार की ओर से विद्यालय की प्रधानाध्यपिका पुनम कुमारी यादव के नेतृत्व में पुष्प माला, अंग बस्त्र व मुह मीठा कराकर सम्मानित किया गया। उन्हें यह सम्मान विभिन्न समाजिक क्षेत्रों में खास करके नशा मुक्ति जागरूकता अभियान के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने पर दिन शनिवार तारिख 23/09/2023 को दिया गया है । दुसरी ओर बेतिया में ही दिन रविवार तारीख 24/09/2023 को अन्डर 15 राज्य स्तरीय शतरंज प्रतियोगिता में चम्पारण चेस एकेडमी के डायरेक्टर नविन जैसवाल व टुर्नामेंट के डायरेक्टर मोहम्मद शाहिद हुसैन के द्वारा नशा मुक्ति जागरूकता अभियान के क्षेत्र में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने व खगड़िया जिले में शतरंज को बढ़ावा देने के लिए नशा मुक्त भारत के प्रेम कुमार यशवन्त को मोमेंटो देकर सम्मानित किया गया। सम्मानित किये जाने पर लोगों ने दिया बधाई, बधाई देने वाले में डा० विवेकानंद, ई धर्मेन्द्र कुमार, धर्मेन्द्र शास्त्री, शतरंज अकादमी के अध्यक्ष अभय कुमार बिक्की, अम्बुज कुमार पौद्दार, नितिन कुमार चुन्नु, साक्षरता योद्धा तेजनारायन यादव, सेवा निवृत्त प्रधानाध्यापक दिपक कुमार ठाकुर, संजय गुप्ता, रामविनय यादव, अवधेश यादव, शिक्षक राकेश रोशन, विश्वम्भर यादव, विकास यादव, वरिष्ठ शतरंज खिलाड़ी युगल किशोर, अमरनाथ गुप्ता, मनोज कुमार राय, हर्षवर्धन राज सहित जिले के खेल प्रेमी व समाजिक कार्यकर्ता हैं।
नशा मुक्ति जागरूकता अभियान के यौद्धा बेतिया में हुए सम्मानित
Related articles