ह्यूमैनिटी के मोनू गोयल ने नवरात्रि में रक्त दान कर किया पुण्य का कार्य, बीपीआई ने दी बधाई /Jna.सुरेश नायक पत्रकार नगर

अलौली : ह्यमैनिटी नामक संस्था के सदस्यों द्वारा विगत कई वर्षों से लोकोपयोगी कार्य किया जा रहा है, जो काबिले तारीफ तो है ही अन्य युवाओं के लिए प्रेरणादाई भी है। उक्त बातें, बिहारी पॉवर ऑफ इंडिया के चेयरमैन डॉ अरविन्द वर्मा ने मीडिया से कही। आगे डॉ वर्मा ने कहा ह्यूमैनिटी के सदस्यों से आज के नवजवानों को सीख लेने की आवश्यकता है। डॉ वर्मा ने इस संस्था के संस्थापक सहित सभी जांबाज सदस्यों को हार्दिक बधाई और शुभकामनाएं भी दी। डॉ वर्मा ने कहा ब्लड डोनेशन जैसे जीवन रक्षा के कार्य में संस्था पूरे बिहार राज्य में एक अपनी अलग पहचान बना रखी है, जो फरकिया इलाके के लिए गर्व की बात हैं। डॉ वर्मा ने कहा चूकती, मानसी निवासी मुकेश कुमार जो नियमित डायलिसिस पे है, का अचानक उनका होमोग्लोबिन कम हो गया।

डायलिसिस के लिए 1 यूनिट ब्लड की आवश्यकता आन पड़ी तो परिजन ने ह्यूमैनिटी के संस्थापक मनीत सिंह मन्नू से सम्पर्क साधा। फौरन मनीत सिंह मन्नू ने रक्तदान के लिए ग्रुप में पोस्ट डाला। देखते ही देखते ह्यूमैनिटी के अंकेक्षक मोनू गोयल द्वारा रक्तदान की सहमति आ गई। कार्यकारिणी सदस्य विकाश कुमार, मोनू गोयल के साथ ब्लड बैंक पहुंचे और रक्तदान करवा कर मरीज के परिजन को रक्तापूर्ति की। डॉ वर्मा ने जांबाज मोनू गोयल को शाबाशी दिया और उनके उज्जवल भविष्य की कामना भी की। सनद रहे, नवरात्रि के समय माता भगवती की भाव पूर्ण पूजा अर्चना होती है और रक्तदान कर मोनू गोयल ने भाव पूर्ण आहुति माँ के चरणों मे अर्पित की।

Latest articles

Related articles

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here

बड़ी खबरें :