हैप्पी होम्स द्वारा धूमधाम से मनाया तीज उत्सव
जे पी शर्मा
जयपुर राजस्थान। हरियाली तीज के अवसर पर हैप्पी होम्स मे महिलाओ द्वारा तीज महोत्सव बङी धूमधाम से मनाया गया । मातृशक्ति लहरिया परिधान में सज धजकर पहुँची मानो आकाश में सतरंगी इंद्र धनुष प्रकट हुआ हो। इस अवसर पर उर्मिला,रजनी,तनिष्का,प्रभा,
सुगंधा,शिवांगी,श्रधा,मोनिका,
पीहू व सोसाइटी की समस्त महिलाए उपस्थित थी।