हैडलाइन- अवैध मोटरसाईकिलों के खिलाफ कार्यवाही करते हुये 11 मोटरसाईकिलों सहित 11 आरोपी गिरफ्तार

जुरहरा थाना पुलिस की अवैध वाहन चोरों के खिलाफ की गई कार्यवाही से क्षेत्र में मचा हड़कंप

जयपुर राजस्थान (जे पी शर्मा )। जुरहरा अखिल वशिष्ठ:- स्थानीय थाना पुलिस ने क्षेत्र में चल रही चोरी,अवैध व बिना नम्बर की बाइकों सहित फर्जी इंजन नंबर तथा चेचिस नंबर एवं फर्जी नंबर प्लेट सहित वाहन चलाते हुए कार्यवाही करते हुए शुक्रवार की देर रात्रि 11आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से 11 अवैध बाइकों को जब्त किया है। जुरहरा थानाधिकारी संतोष कुमार शर्मा ने बताया कि जिला पुलिस अधीक्षक श्याम सिंह के निर्देशन में अवैध वाहनों के खिलाफ चलाये जा रहे अभियान के तहत अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक डीग रघुवीर सिंह के सुपरविजन एवं उप अधीक्षक कामां प्रदीप सिंह यादव के निकट सुपरविजन में पुलिस थाना जुरहरा द्वारा कार्यवाही करते हुए शुक्रवार की देर रात्रि 11आरोपियों को गिरफतार कर उनके कब्जे से नम्बर प्लेट,चैसिस नम्बर व इंजन नम्बर बदलकर उपयोग में ली जा रही 11 मोटरसाईकिलों को जब्त किया गया है आरोपियों के कब्जे से मिली मोटरसाईकिलों के सम्बन्ध में थाना जुरहरा में मामला दर्ज कर आरोपियों से पूछताछ की जा रही है जुरहरा थानाधिकारी संतोष कुमार शर्मा ने बताया कि शुक्रवार को वे मय जाप्ता के अवैध वाहनों के खिलाफ कार्यवाही कर रहे थे तो मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर जुरहरा कस्बे की चोमूरा पुलिया पर नाकाबंदी शुरू की गई नाकाबंदी के दौरान दो युवक अलग-अलग मोटरसाइकिल पर सवार होकर आते हुए दिखाई दिए नाम पता पूछने पर एक ने अपना नाम मोहम्मद कैफ पुत्र गनी निवासी समदारा थाना जुरहरा होना बताया वही दूसरे युवक ने अपना नाम अनिल पुत्र बंशा जाति जाटव निवासी काकनखोरी थाना जुरहरा होना बताया मोटरसाइकिल की जांच के दौरान दोनों मोटरसाइकिलों का चोरी की होना सामने आया वही नाकाबंदी के दौरान कामां जुरहरा मार्ग पर स्थित सोनासर चौकी के पास की गई नाकाबंदी के दौरान 9 मोटरसाईकिलों को चैक किया गया तो मोटरसाईकिलों पर लगी नम्बर प्लेट पर अंकित रजिस्ट्रेशन नम्बर को राजकॉप ऐप्प पर डालकर चैक किया गया तो नम्बर प्लेट के आधार पर आये चैसिस व इंजन नम्बर तथा मोटरसाईकिल पर अंकित चैसिस नम्बर व इंजन नम्बर अलग-अलग पाये गये। आरोपियों द्वारा चोरी की मोटरसाईकिलों को चोरी की जानते हुये अपने कब्जे में रखकर नम्बर प्लेट, चैसिस नम्बर व इंजन नम्बर को कूटरचित तरीके से बदलकर उपयोग में लेना पाए जाने पर मुलजिमान के कब्जे में मिली कुल 11 मोटरसाईकिलों को जप्त कर किया गया है तथा आरोपी आरोपी जावेद पुत्र जान मोहम्मद निवासी जखोकर थाना बिछोर,जैकम पुत्र दीनू निवासी सबलगढ़ थाना जुरहरा,हसीन पुत्र जैकम जाती मेव खेड़ला थाना पुन्हाना,मुकेश पुत्र हरी सिंह जाति गाड़िया लोहार थाना जुरहरा के पास झुग्गी, युसूफ पुत्र नसीर जाति कुरैशी निवासी जखोकर थाना बिछोर,लेखराज पुत्र मन्ना जाति जाटव निवासी खेड़ली नानू थाना जुरहरा,मुफीद पुत्र नवाब ख़ाँ जाति मेंव निवासी नौगावां थाना जुरहरा,मन्नान पुत्र पता अताउर्रहमान जाति मिरासी निवासी झारोखडी थाना बिछोर,आशिक पुत्र जुहरु जाति मेंव निवासी लाडलाका थाना जुरहरा,मोहम्मद कैफ पुत्र गणी जाति मेव निवासी समदारा,अनिल पुत्र बंशा जाति जाटव निवासी काखनखोरी थाना जुरहरा को गिरफ्तार किया गया है

कौन-कौन रहे टीम में शामिल- कार्रवाई के दौरान जिला थाना अधिकारी संतोष कुमार शर्मा, मोहन सिंह एएसआई,बहादुर सिंह हेड कांस्टेबल,दिनेश कुमार, महेश चंद,गजेंद्र सिंह,संतोष कुमार,अजीत सिंह, अशोक कुमार,चालक गजन सिंह सहित भरतपुर पुलिस अधीक्षक कार्यालय की विशेष टीम का भी सहयोग रहा

 

Latest articles

Related articles

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here

बड़ी खबरें :