हेमलता देवी को मिला सामाजिक प्रभाव पुरस्कार

सुपौल/राघोपुर(नीरज कुमार): करजाईन  अक्षयवट बुजुर्ग महासंघ की सचिव एवं सुपौल जिला की संस्कृत निर्मली पंचायत निवासी हेमलता देवी को वंचित ग्रामीण बुजुर्गों को अक्षयवट बुजुर्ग महासंघ के बैनर तले संगठित एवं मजबूत करने के लिए सामाजिक प्रभाव पुरस्कार से सम्मानित किया गया है। अंतरराष्ट्रीय बुजुर्ग दिवस के उपलक्ष्य में स्वयंसेवी संस्था हेल्प एज इंडिया द्वारा सीडी देशमुख ऑडिटोरियम, नई दिल्ली में हेल्पेज इंडिया के सीईओ रोहित प्रसाद और हेल्पेज इंडिया की उपाध्यक्ष रुमझुम चटर्जी के द्वारा हेमलता देवी को सामाजिक प्रभाव पुरस्कार से प्रदान किया गया। वहीं हेमलता देवी को यह सम्मान मिलने पर संस्था के राष्ट्रीय निदेशक (आपदा एवं आजीविका प्रबंधन) गिरीश चन्द्र मिश्र, राज्य प्रमुख आलोक वर्मा, राज्य कार्यक्रम पदाधिकारी अभिषेक कुमार, जिला परियोजना पदाधिकारी ज्योतिष कुमार झा, अक्षयवट बुजुर्ग महासंघ के अध्यक्ष सीताराम मंडल, कोषाध्यक्ष सत्यनारायण सिंह सहित क्षेत्र के बुजुर्गों एवं सामाजिक कार्यकर्ताओं ने खुशी जाहिर करते हुए कहा कि हेमलता देवी इसी तरह बुजुर्गों की तरक्की एवं खुशहाली के लिए कार्य करते रहेंगे। इधर सम्मान मिलने से अभिभूत हेमलता देवी ने कहा कि समाज में हाशिये पर पहुंच चुके बुजुर्गों के लिए वो इसी तरह कार्य करते रहेंगे।

Latest articles

Related articles

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here

बड़ी खबरें :