जगदूत न्यूज जयपुर से जे पी शर्मा कि रिपोर्ट जयपुर राजस्थान । 14 सितंबर हिंदी दिवस के उपलक्ष में शारदे काव्य संगम मंच पर काव्य गोष्ठी एवं वक्तव्य का आयोजन किया गया। मुख्य अतिथि पद की गरिमा डॉ. माधुरी डड़सेना मुदिता दीदी ने स्वीकार कर द्विगुणित कर दी।अध्यक्ष स्थान पर डॉ. मधु शंखरधर स्वतंत्र ने आसीन हो पटल को आलोकित किया।
निहार तारे एवं योगिता चौरसिया प्रेम ने गणपति वंदना एवं भगवती वंदना से पटल को सुशोभित किया। डाॅ. ओंकार साहू मृदुल, हरिहारनो
दीप एवं राजश्री शर्मा ने हिंदी भाषा का इतिहास एवं वैश्वीकरण के बारे में बहुमूल्य जानकारी से सभी को अवगत कराया। यह कार्यक्रम दो सत्र में पटल पर किया गया। छंदमय संचालन प्रथम सत्र का शुचिता नेगी शुचि ने किया एवं द्वितीय सत्र का संचालन आ. रेखा कापसे कुमुद ने किया। कार्यक्रम में जाने-माने 18 साहित्यकारों ने अपना प्रस्तुतीकरण देकर पटल को आलोकित किया।
अध्यक्षीय उद्बोधन एवं मुख्य अतिथि के आशीर्वचन से कार्यक्रम को पूर्णता प्रदान की गई। अंत में पटल के संस्थापक रोहित चौरसिया एवं संरक्षक शैलेंद्र पयासी ने आभार प्रदर्शित किया। इन सभी को एक सूत्र में बांधने का कार्य पटल प्रभारी लक्ष्मीकांत मनलाभ ने किया। यह खबर सुप्रसिद्ध कवियित्री शुचिता नेगी द्वारा दी गई