समालखा(लोकेश झा):समालखा मेगा मॉल कार्यालय पर आज गांव राक्सेडा के कार्यकर्ता बड़े बुजर्गों और युवा साथियों ने जनसेवक शशीकांत कौशिक से मुलाकात कर सभी का हालचाल जाना। इस मौके पर शशिकांत कौशिक ने कहा आपने मुझे अपना कीमती समय दिया इसके लिए आप सभी युवा साथियों का और मेरे पिता तुल्य बड़े बुजर्गो का मैं धन्यवाद करता हूँ। आपका प्यार और आशीर्वाद मुझे आगे बढ़ने का हौसला देता है। इस मौके पर गांव के लोगों ने कहा की शशिकांत कौशिक भले ही 2 बार चुनाव हार गए हैं उसके बावजूद भी तन मन धन से लोगों की सेवा बढ़ चढ़कर करते हैं। लोगों ने शशिकांत कौशिक का हौसला बढ़ाते हुए कहा 2024 में होने वाले विधानसभा चुनाव में अबकी बार शशिकांत कौशिक को अपना आशीर्वाद देकर विधायक बनाएंगे। इस मौके पर शशिकांत कौशिक ने कहा आपके प्यार और आशीर्वाद का कर्जा लोगों की सेवा करके उतारेंगे पहले भी लोगों की सेवा की है और करता रहूंगा।