हर घर तिरंगा अभियान के अंतर्गत प्रत्येक प्रधान डाकघर में एक सेल्फी प्वाइंट उपलब्ध रहेगा
Jna.जे पी शर्मा
जयपुर राजस्थान।आजादी के 75 वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर “हर घर तिरंगा” अभियान के अंतर्गत प्रत्येक प्रधान डाकघर में एक सेल्फी प्वाइंट उपलब्ध रहेगा प्रवर अधीक्षक प्रियंका गुप्ता ने बताया कि आज से मात्र 25 रु में राष्ट्रध्वज बिक्री के लिए उपलब्ध रहेगा साथ ही उन्होंने राष्ट्रध्वज खरीदने वाले नागरिकों के लिए सेल्फी प्वाइंट पर सेल्फी लेकर इंडिया पोस्ट फाॅर तिरंगा और हर घर तिरंगा हैशटैग के साथ इंडिया पोस्ट और अमृत महोत्सव हैंडल को टैग करते हुए सोशल मीडिया हैंडल पर सांझा करने के लिए उत्साहित किया जाएगा। सीनियर पोस्टमास्टर जीपीओ मोहन लाल बिजाणिया ने बताया कि “हर घर तिरंगा अभियान के तहत 1 अगस्त से डाकघरों से तिरंगा ध्वज की बिक्री की जाएगी एवं डाक विभाग द्वारा हर घर तक पहुंचाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई जाएगी।