हरिराहा में 4 से 13 सितंबर तक चलेगा रामलीला का आयोजन,उमड़े श्रधालु
JNA.संतोष कुमार सुमन,ब्यूरो हेड
राघोपुर,सुपौल। प्रखंड क्षेत्र के अंतर्गत हरिराहा पंचायत के वार्ड नंबर 6 में जय बजरंग आदर्श ग्राम रामलीला मंडल एवं नाट्य कला परिषद नरहिया बजार,मधुबनी के द्वारा कार्यक्रम के आयोजन में भारी संख्या में श्रद्धालु जूटे। इस संबंध में रामलीला मंडल,मधुबनी के अनिल कुमार यादव ने बताया कि कार्यक्रम बड़े धूमधाम से मनाया जा रहा है।बोले,4 सितम्बर से 13 सितम्बर तक कार्यक्रम चलेगा।बोले,7 बजे संध्या से 12बजे रात्रि तक कार्यक्रम प्रतिदिन आयोजित होते हैं।बोले,मंडली में 20 कलाकार कार्यरत है। जहां आस-पड़ोस के श्रद्धालु काफी संख्या में भजन कीर्तन का आनंद ले रहे हैं। मौके पर मनोज यादव, दिलीप यादव, मिंटू झा, पिंटू शाह ,बलभद्र मुखिया, रमेश मंडल युवा समाजसेवी हरिरहा वार्ड नंबर 6 ,रामचंद्र साह ,सहित दर्जनों लोगों ने कार्यक्रम को लेकर अपनी अपनी बातें कहीं।
हरिराहा में 4 से 13 सितंबर तक चलेगा रामलीला का आयोजन,उमड़े श्रधालु
Related articles