हरियाली तीज का त्यौहार श्री तारा एनक्लेव कॉलोनी में मनाया l
Jna.लोकेश झा
समालखा। श्री तारा एनक्लेव कालोनी में सभी महिलाओ व बच्चों ने मिलकर हरियाली तीज के त्योहार पर नाच गाकर व झुला झुलकर व गीत गाकर त्योहार मनाया । इस अवसर पर कालोनी की आर डब्लू ए कमेटी की ओर से महिलाओं के लिए चाय नाश्ते का प्रोग्राम किया गया । इस अवसर पर कालोनी के प्रधान नरेश जौरासी ने कहा की हमे गर्व है हमारी कालोनी की महिलाएं पर जो हमारी वर्षों से चली आ रही हरियाणवी संस्कृती को जिंदा रखने का काम कर रही हैं। वरना आज इस भाग दौड भरी जिंदगी मे अपनी संस्कृति को जिंदा रखने के लिए किसी के पास वक्त नही है । इस अवसर पर कालोनी के प्रधान नरेश जौरासी की पत्नी निशा जौरासी , सुनिता, मिल्ली, मुकेश, अनिता, प्रेमिला, ईशा, प्रांजल, अंशिका, ज्योति, पुष्पा, कमलेश ,राजवंती,कृष्णा,बबली,आदि उपस्थित रही ।