हरियाणा( लोकेश झा) हिसार। नव युवा जागृति मंच के सदस्यों ने मुख्यमंत्री, हरियाणा सरकार के ओ.एस.डी. श्री भूपेश्वर दयाल शर्मा से चंडीगढ़ सीएम हाउस में गांव बास की विभिन्न समस्या को लेकर मुलाकात की। साथ ही मुख्यमंत्री हरियाणा मनोहर लाल के नाम भूपेशवर दयाल शर्मा को ज्ञापन सौंपा। नव युवा जागृति मंच के प्रतिनिधि मंडल ने श्री भूपेश्वर दयाल शर्मा को मंच का स्मृति चिन्ह भेंट किया। साथ ही उन्होंने गांव बास में बारिश के पानी को निकासी करवाने व पीएचसी हॉस्पिटल को सामान्य नागरिक हॉस्पिटल में अपग्रेड करवाया जाए ताकि आसपास के सभी गांव के नागरिकों को चिकत्सा की सुविधा उपलब्ध हो सके। बच्चो के खेलने के लिए बास गांव में स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स स्टेडियम बनाया जाएं, जिसके लिए हमारे पास दादी सती के नाम से 28एकड़ जमीन उपलब्ध हैं। ये दोनो मुद्दे हल्के के विधायक रामकुमार गौतम ने विधानसभा सभा सत्र में दो बार उठा चुके हैं और आदरणीय मुख्यमंत्री की तरफ से बास में विकास करने का ठोस आश्वासन मिला । बास में पीने के पानी की सुविधा , तहसील परिसर में तहसीलदार की स्थाई नियुक्ति व पीएचसी बास हॉस्पिटल में स्टॉफ की नियुक्ति, पार्कों व व्यामशाला का निर्माण करवाया जाएं, बास को नशा मुक्ति व चोरी जैसी अपराधिक घटनाओं की रोकथाम के लिए पुलिस प्रशासन की गांव में ज्यादा से ज्यादा गस्त करवाई जाए , बास के दोनो मॉडल सांस्कृतिक स्कूल में बच्चो के पीने के पानी की व्यस्था व बिजली की सुविधा उपलब्ध हो उपरोक्त जनसमस्याओं को पूरा करवाने की मांग की। यह जानकारी मंच के मीडिया प्रभारी विपिन कौशिक ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर दी। इस अवसर पर मंच अध्यक्ष कपिल वत्स, उपाध्यक्ष हरिओम भारद्वाज, मीडिया
प्रभारी विपिन कौशिक, महासचिव बलवान शांडिल्य, उपसच्वि सुरेंद्र प्रजापत , सांस्कृतिक कार्यक्रम सचिव अजमेर राणा, सतनारायण शर्मा, सियाराम शर्मा उर्फ पाल शर्मा, कोषाध्यक्ष रविंद्र सोनी, मंच सलाहकार राजेश शास्त्री, खेल सचिव परदीप फौजी, प्रधान बलवान मोर, सुरेश मास्टर, नरेंद्र कुमार चंद्रभान इत्यादि मंच के सभी सदस्य मौजूद रहे।
बड़ी खबरें :
- आरपीएफ पुलिस ने आरपीएफ के 39 वें स्थापना दिवस पर केक काट कर मनाया
- लोकसभा चुनाव तैयारी हेतु हर एक कायर्कता अभी से लग जाए तभी हम लोकसभा चुनाव को आसानी से जीत सकेंगे
- बैडमिंटन में स्नेहा और टेबल टेनिस में आर्यन ने स्वर्ण पदक जीता
- धार्मिक व सामाजिक कार्य में बढ़-चढ़कर भाग लेना चहिए। सचिन कपूर
- काव्यस्थली साहित्यिक मंच के प्रथम वार्षिकोत्सव पर रचनाकारों ने लिया बढचढ कर भाग
- 15 आयु वर्ग शतरंज खिलाड़ी राज्य स्तरीय प्रतियोगिता के लिए बेतिया रवाना
- बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री स्वर्गीय भोला पासवान शास्त्री जी की 109 वें जयंती समारोह कांग्रेस कार्यालय खगड़िया धूम धाम से मनाया
- धुमधाम से मनायी गई पूर्व सीएम भोला पासवान शास्त्री की 109वीं जयंती समारोह
- शिक्षा सेवक द्वारा वेतन वृद्धि के मांग को पूरा होने पर, मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को दिए धन्यवाद
- स्वच्छता ही सेवा के तहत लोहिया स्वच्छ मिशन के तहत स्वच्छता ग्राही द्वारा ग्रामीणों को जागरूक किया गया