हरियाणा के DGP रैंक के अधिकारी का सोशल मीडिया पर फर्जी अकाउंट बनाकर 90 हजार रुपए की ठगी, गिरफ्तार
JNA.निरंजन सिंह
बेलदौर, खगड़िया। हरियाणा के डीजीपी के एकाउन्ट से साईवर क्राईम में आरोपी को गिरफ्तार करने का मामला का समाचार मिला है। वहीं DGP से ठगी का आरोपी का गिरफ्तारी को लेकर चर्चा गर्म है। जबकि हरियाणा DGPके नाम पर IGरैंक के अधिकारी से साइबर ठगी करने के मामले में एक और आरोपित गिरफ्तार किया गया। JNA के अनुसार इस हाई प्रोफाइल मामले में हरियाणा पुलिस ने छापेमारी कर ठगी मामले के चौथे आरोपी बेलदौर निवासी गगन शर्मा के पुत्र गांधी कुमार को गिरफ्तार किया है। वहीं आरोपित की गिरफ्तारी खगरिया के एक लॉज से की गई जो वह इंटर की परीक्षा देने खगरिया गया था। हालांकि इससे पूर्व हरियाणा पुलिस ठगी के इस मामले में पनसलवा गांव के रंजन कुमार चौढली गांव मो० मंजुर आलम, के पुत्र मो० दामिश एवं बेलदौर बजार निवासी सिकंदर राम के पुत्र रवि कुमार को गिरफ्तार कर चुकी है। जानकारी से मुताबिक हरियाणा के DGP रैंक के अधिकारी का सोशल मीडिया पर फर्जी अकाउंट बनाकर उनसे 90 हजार रुपए की ठगी कर ली गई थी। खगड़िया में हरियाणा की पुलिस ने जगदूत को कई वातों की जानकारी नाम नहीं छापने की शर्त पर बताया।
हरियाणा के DGP रैंक के अधिकारी का सोशल मीडिया पर फर्जी अकाउंट बनाकर 90 हजार रुपए की ठगी,इंटर परीक्षार्थी गिरफ्तार,चर्चा
