हरिपुर मे प्रदत पुस्तक भाग 1,2,5 और लीप लेट का सरपंच रंजीत कुमार के द्वारा वितरण

हरिपुर मे प्रदत पुस्तक भाग 1,2,5 और लीप लेट का सरपंच रंजीत कुमार के द्वारा वितरण
अलौली,खगडिया.(अमित कुमार).। प्रखंड के अंतर्गत हरिपुर पंचायत के सरपंच के द्वारा प्रदत पुस्तक भाग 1,2,5 और लीप लेट वितरण किया गया।jna के अनुसार खगड़िया जिला के अलौली प्रखंड के अंतर्गत हरिपुर पंचायत में बिहार सरकार के दिशा निर्देश का पालन करते हुए। प्रदत पुस्तक भाग 1,2,5 और लीप लेट का सरपंच रंजीत कुमार के द्वारा प्रदत पुस्तक का वितरण किया गया। समारोह को सबोधित करते हुए सरपंच ने कहा सरकार के द्वारा चालाए जा रहे कार्यक्रम को धरातल उतारना ही मेरी पहली प्राथमिकता है।बोले, पुस्तक वितरण से ग्रामीणों को काफी लाभ मिलेगा।बोले,पंच,न्याय मित्र सभी मिलकर ग्राम कचहरी को सशक्त बनाने के लिए कटिबद्व हैँ। वही मौके पर उपस्थित ग्राम कचहरी के पंच, न्याय मित्र महेश कुमार ,सचिव वकील कुमार रंजन एवं हरिपुर पंचायत के समस्त ग्राम वासी उपस्थित थे।वही वक्ताओं ने अपने आने विचार ब्यक्त किष्।

Latest articles

Related articles

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here

बड़ी खबरें :