जगदूत न्यूज गुजरात से टंकप्रसाद दाहाल की रिपोर्ट
मुलप्रवाह अखिल भारत नेपाली एकता समाज पश्चिम क्षेत्रिय अन्तगर्त की सिलवासा,दमण वापी नगर द्वारा गुजरात राज्य के वलसाड जिले की वापी स्थित के विआइऐ हॉल मे “हरितालिका तीज महोत्सव” 18 सितम्बर 2023 सोमवार को विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रम के साथ बड़ी हर्षोल्लास के मनाया गया।मुलप्रवाह अखिल भारत नेपाली एकता समाज पश्चिम क्षेत्रिय अन्तगर्त की सिलवासा,दमण, वापी नगर द्वारा गुजरात राज्य के वलसाड जिले की वापी स्थित के विआइऐ हॉल मे “हरितालिका तीज महोत्सव” 18 सितम्बर 2023 सोमवार को विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रम के साथ बड़ी हर्षोल्लास के मनाया गया । कार्यक्रम दोपहर को 1 बजे से शामको 6:30 बजे तक निरन्तर रूपसे चलता रहा –इस प्रगतिशिल हरितालिका तीज महोत्सव कार्यक्रम में गुजरात राज्यके वलसाड जिले अंतर्गत रहने वाले और इसके आसपास मे जुडा हुवा क्षेत्र संघ प्रदेश की दमण और दादरा नगर हवेली में रहने वाले 1 हजार से ज्यादा नेपाली एंव गोरखालियों ने हिस्सा लिया । कार्यक्रम की संचालन मुलप्रवाह अखिल भारत नेपाली एकता समाज की श्रीमति बिना काउछा द्वारा संचालन की गई थी और कार्यक्रम की अध्यक्षता क्षेत्रीय संयोजक श्रीमति बिष्णुमाया शर्मा जी का अध्यक्षता मे कार्यक्रम का आयोजन हुवा | कार्यक्रम को प्रगतिशिल बनाने हेतु सफल एंव शुभकामनायें और मार्गदर्शन देने के लिये प्रमुख अतिथि की तौर मे समस्त भारत भर के मुलप्रवाह अखिल भारत नेपाली एकता समाज के केंद्रीय महासचिव प्रेम पौडल जी विशेष उपस्थिति रही और कार्यक्रम प्रति और आये हुये सभी मातापिताओं और साथीसंगी को एंव भाई बहेनों को दिशा निर्देश देने के लिये क्षेत्रीय समिति की अध्यक्ष बेद बाहादुर कार्की जी का विशिष्ट अतिथि के तौर मे उपस्थित रहे | कार्यक्रममे आये हुये सभी अतिथियोको पुष्पगुच्छ और साल ढकके समान किया और नेपाली समाज प्रति प्रगति की कोटिकोटि शुभकामनाये मन्तव्य के साथ साथ विभिन्न नगर से आये हुये महिला-बच्चो का कार्यक्रम मे नुत्य,नाच-गाना बहुत ही रोचक और आकर्षक रहा एंव इस अवसर पर छोटेछोटे बच्चे एंव बच्चियोंने एंव हरी काउछा और बिना काउछा आदि की प्रस्तुतियों में नेपाली गीत और कई नृत्य प्रस्तुत किए गए तो तीज कार्यक्रम में आए सभी दर्शक खुशी से झूम उठे।
इस कार्यक्रम मे नेपाली एंव गोर्खाली विद्यार्थी बच्चोको सहयोग सेवा प्रदान करने वाले संगठन के प्रमुख श्री पवनकुमार गुरुङ, वापी के पूर्व क्षेत्र के नगर समिति के अध्यक्ष एंव समाजसेवी और उद्योगपति भुवनसिंह धामी,वापी पश्चिम नगर समिति के अध्यक्ष निखिल रावत,क्षेत्रीय एंव केंद्रीय विभाग से श्रीमति शोभा धामी,श्रीमति सिर्जना थापामगर, श्रीमति रमाकला काउछा,प्रवीण काउछा, गन बाहादुर, शेरबाहादुर, राम दहित, कृष्ण कुंवर,पत्रकार एंव समाजसेवी टंकप्रसाद दाहाल और केंद्रीय सचिवालय से श्रीधर शर्मा जी का उपस्थित के साथ साथ सरीगांव-दमण-सिलवासा-वापी नगर के प्रमुख और मुलप्रवाह नेपाली एकता समाजके सम्पुर्ण माता-पितावो,भाई-बहेनो और समस्त मित्रगण उपस्तिथि रहे | इस अवसर पर प्रमुख अतिथि प्रेम पौडेल जी ने यह कहा की हरितालिका तीज” के इस पावन अवसर पर मैं ईश्वर से प्रार्थना करता हूं कि प सभी सम्मानीय नारियों को समस्त पुरुषों की और से सादर आभार एंवम मंगल शुभकामनाएं, ईश्वर आपके व्रत को सफल बनाए आपकी शक्ति को संवर्धित करे,सारी मानव जाति आप आदरणीय स्त्रियों की आभारी थी है और आदि काल तक रहेंगे –अत– प्रेम, व्रत, अराधना, भक्ति रस मे विलय होने के शिव प्रिये पर्व हरितालिका तीज की भीनी-भीनी शुभकामनाएं व बधाई….!! उन्होंने यह भी कहा की दुनियाँ में नेपाल -भारत देश जहां त्योहार के माध्यम से संस्कार देने पावन परम्परा है। विशेषकर तीज जैसे त्यौहार ससमजिक समरसता,उत्सव व परस्पर प्रेम का संदेश देते हैं। हिन्दू आध्यत्मिक एवं सेवा संस्थान ऐसे आयोजन करके समाज को अपनी पारंपरिक व सनातन जड़ो से जोड़ने का पुनीत कार्य कर रही है। और आपको
बता दें कि हरतालिका तीज पर बालू और मिट्टी से बने शिवजी और पार्वती जी के पूरे परिवार की पूजा करने की परम्परा सदियों से चली आ रही है.| हरतालिका तीज उत्साह और भक्ति के साथ मनाया जाता है, क्योंकि यह विवाहित जोड़ों के बीच गहरे बंधन और जीवन साथी की तलाश में अविवाहित महिलाओं की आकांक्षाओं का प्रतीक है। और इस कार्यक्रम मे विशिष्ट अतिथि बेद बाहादुर कार्की जी ने यह कहा की बेहतर समाज के लिए सबको सोचना होगा, सिर्फ बातें नहीं, काम करना होगा–क्या जो सामाजिक बदलाव हो रहा, वो सही है? जिन हालात में हम रह रहे हैं क्या उससे हम संतुष्ट हैं? क्या समाज के हर तबके तक वो सारी चीज़े पहुंच रही हैं जिसकी उन्हें उम्मीद है? इन सारे सवालों से जूझना ज़रूरी है और गंभीरता से सोचना ज़रूरी है। समाज के बदलने से पहले खुद को बदलना ज़रूरी है, दुनिया को बदलने से पहले खुद को ठीक करना ज़रूरी है। अच्छे समाज के लिए भेदभाव की सोच अच्छी नहीं,
सच के लिए झूठ की दलील अच्छी नहीं,
भला नहीं होता स्वार्थ का स्वभाव रखने से
और कमज़ोर को दबाने की कोशिश भी अच्छी नहीं |
हम स्वयं आगे बढ़कर समाज के लिए कुछ अच्छा करें इससे बढ़कर समाज के लिए अच्छा संदेश नहीं है। समाज से हम बहुत कुछ लेते हैं हमारी भी यह नैतिक ज़िम्मेदारी होनी चाहिए कि समाज को हम भी कुछ अच्छा दें। समाज के लिए कुछ शारीरिक या आर्थिक अपनी सामर्थ्य के अनुसार जो भी मदद हो करनी चाहिए। यही समाज के लिए सबसे बेहतरीन संदेश है।
कार्यक्रम में नेपाली समुदाय के लोगों में अपार उत्साह और जोश देखने को मिला-साथ ही अन्य समाजों ने भी इसमें सम्मिलित होकर नेपाली संस्कृति का सम्मान बढ़ाया। इस कार्यक्रममे आऐ हुये सभी माहानुभावको भुवनसिंह धामी,कृष्ण कुवर,श्रीधर शर्मा,श्रीमति रमाकला, श्रीमति शोभा धामी, श्रीमति सिर्जना थापामगर प्रवीणसिंह काउछा,हरी काउछा,गन बाहादुर, निखिल जी की और उनकी पुरी नगरके माहाल ने सभी का
बहुत बहुत आभार व्यक्त किया और उन लोग द्वारा यह कहा की हम सब इसी तरह ही संगठन में एक साथ रह कर मुल प्रवाह अखिल भारत नेपाली एकता समाज के हर कार्य में आगे रह कर कार्य करते रहेंगे ।