रजौन बांका(दिलावर अंसारी) : सड़क पार करने के क्रम में एक मासूम को बुधवार को ट्रक ने कुचल दिया। इससे बालक की मौत हो गई। शव की पहचान पूर्वी चंपारण जिले के पिपरा थाना क्षेत्र के बजरिया गांव निवासी राजेश ओझा के पुत्र युवराज ओझा के रुप में हुई है। बालक अपने स्वजनों के साथ नवादा थाना क्षेत्र के हरचंडी गांव ननिहाल विशो साह के आया था। इसी क्रम में जगदीशपुर-सन्हौला सड़क मार्ग स्थित हरचंडी के पास सड़क पार करने के क्रम में तेज रफ्तार ट्रक ने रौंद दिया। इससे मौके पर ही उसकी मौत हो गई।
घटना से गुस्याये लोगों ने भाग रहे ट्रक चालक को पकड़कर धुनाई की। घटना की जानकारी मिलते ही थानाध्यक्ष दीपक पासवान घटनास्थल पर पहुंचकर स्थानीय लोगों को समझाकर चालक को हिरासत में लेकर ट्रक जब्त कर लिया। विरोध में मुआवजा की मांग को लेकर लोगों ने तीन घंटे तक सड़क जाम कर दिया। युवराज अपनी मां बेबी देवी के साथ शादी समारोह में ननिहाल आया था। तभी हरचंडी के पास सड़क पार कर दुकान जाने में भागलपुर की ओर से आ रहे तेज रफ्तार ट्रक ने रौंद दिया। घटनास्थल पर मृतक मासूम बच्चे की मां पहुंचते ही छाती पीट कर रोने लगी। बच्चे की दर्दनाक मौत को देखकर घटनास्थल पर ही चीख-पुकार से गुजंने लगा। घटना के बाद मृतक के स्वजनों एवं स्थानीय ग्रामीणों का आक्रोश भड़क उठा।जिसके बाद आक्रोशित ग्रामीणों ने मुआवजे की मांग को लेकर शव को सड़क के बीच रखकर सड़क जाम कर दिया। इस कारण सड़क के दोनों ओर वाहनों की लंबी कतारें लग गई। स्वजन ट्रक मालिक को बुलाने और आठ लाख मुआवजे की मांग करने लगे। बाद में सीओ मोइनुद्दीन, थानाध्यक्ष दीपक पासवान सहित अन्य पुलिस बल पहुंचकर समझाकर जाम हटवाया। पुलिस इंस्पेक्टर अजीत कुमार सिंह ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए बांका सदर अस्पताल भेज दिया गया है। चालक को गिरफ्तार कर लिया गया है।