हनुमान जयंती की पूर्व संध्या पर जौहरी बाजार में होगी भजन संध्या
JNA.जे पी शर्मा
जयपुर,राजस्थान। श्री सालासर भक्त मंडल की ओर से हनुमान जयंती की पूर्व संध्या पर शुक्रवार, 15 अप्रेल को शाम सवा सात बजे से जौहरी बाजार के हल्दियों का रास्ता स्थित मंगलेश्वर महादेव मंदिर में हनुमंत भजन संध्या का आयोजन किया जाएगा। श्री सालासर भक्त मंडल के अध्यक्ष रामप्रसाद कारोडिय़ा ने बताया कि भजन संध्या में अमृतनाथ आश्रम, फतेहपुर के संत विकासनाथ महाराज,
अक्षरधाम मंदिर वैशालीनगर के योगी प्रेमी स्वामी, बाबू सिंह राजावत, अशोक कोहली सहित कई अन्य भजनों की स्वर लहरियां बिखेरेंगे। इस मौके पर आयोजन स्थल को आकर्षक ढंग से सजाया जाएगा। हनुमान जी महाराज सहित मंदिर में विराजित अन्य विग्रहों का रंग-बिरंगे पुष्पों से मनमोहक श्रृंगार कर विविध व्यंजनों का भोग लगाया जाएगा।
मध्य रात्रि बाद श्रद्धालु वाहनों से सालासर बालाजी के लिए रवाना होंगे जो हनुमान जन्मोत्सव 16 अप्रेल को मंदिर में आयोजित कार्यक्रमों में शामिल होकर रात्रि को जयपुर लौटेंगे।