हनुमान जन्मोत्सव पर शोभा यात्रा में रथ पर सवार देवराहा बाबा शिवनाथ दास जी का नगर भ्रमण, जयघोष से गूंजा शहर

 

उद्घोषक डॉ अरविन्द वर्मा के गीत पर झूम उठे भक्तजन, शोभा यात्रा की कमेंट्री से दर्शकों की भीड़ बढ़ी

भीषण गर्मी में जगह जगह लोगों ने भक्तों को पिलाया ठंढा शर्बत
पत्रकार नगर,खगड़िया (अरूण कुमार वर्मा): हनुमान जन्मोत्सव पर देवराहा शिवनाथ दास जी महाराज शोभा यात्रा में आकर्षक व सुसज्जित रथ पर सवार होकर नगर भ्रमण कर शहर वासियों को दर्शन और आशीर्वचन दिए। शोभा यात्रा विद्याधार स्थित दुर्गा मंदिर से निकली जो विद्याधार, बबुआगंज, प्रकाश टॉकीज रोड, सागरमल चौक, मील रोड, स्टेशन रोड, डॉ राजेन्द्र प्रसाद चौक, थाना रोड, मेन रोड, लोहापट्टी, विश्वनाथगंज होते हुए विद्याधार स्थित शौंडिक भवन (समारोह स्थल) पर वापस आया। रंग बिरंगी पोषकों में बच्चे, बूढ़े, महिलाएं, पुरुष और नवजवानों वीर हनुमान के जन्मोत्सव पर काफ़ी उत्साहित थे।

बजरंगबली का रंगीन ध्वज कंधे पर लटकाए, सिर पर जय श्री राम अंकित रंगीन पट्टिका बांध कर बाबा शिवनाथ दास जी की जय, वीर हनुमान की जय, जय श्री राम आदि जयघोष लगा रहे थे, जिससे सारा शहर गूंज उठा। पूरा शहर भक्तिमय वातावरण में डूब गया। भारत सरकार से एवार्ड प्राप्त उद्घोषक डॉ अरविन्द वर्मा द्वारा ध्वनि विस्तारक यंत्रों पर शोभा यात्रा की विशेष झलकियों का प्रस्तुतीकरण आकर्षण का केन्द्र बिन्दु बना रहा। शोभा यात्रा में रथ पर सवार हो चल रहे बाबा शिवनाथ दास जी की जगह जगह आरतियां भी उतारी गई। बाबा शिवनाथ दास जी डॉ राजेन्द्र चौक स्थित श्री श्री 108 पंचमुखी हनुमान मंदिर जाकर पूजा अर्चना भी किए। शोभा यात्रा में नगर पुलिस ऑफिसर अपने पुलिसकर्मियों के साथ साथ चलती रही, परिणामस्वरूप शुरु से अंत तक पूर्णतः शांति व्यवस्था बनी रही।

भक्त जन नाचते, गाते, झूमते शोभा यात्रा में चल रहे थे। शोभा यात्रा समापन के बाद विद्याधार समारोह स्थल पर महाप्रसाद का वितरण भी हुआ। दोपहर से 24 घंटे का संकीर्तन और भजन कीर्तन शुरु हुआ जो रविवार तक चलेगा। समारोह को सफल बनाने में भक्त मंडली के सदस्य रात दिन एक किए हुए हैं, जिनमें ध्रुव कुमार, प्रहलाद कुमार, ललित सिंह, कृपानाथ पाठक, गौतम, संजीव आदि के नाम उल्लेखनीय है।

शोभा यात्रा में भाग लेने वालों में प्रमुख हैं दिलीप भगत, प्रशांत खंडेलिया, त्रिभुवन केडिया, डॉ अरविन्द वर्मा आदि। बिहार के विभिन्न जिले से भी भक्त जन खगड़िया पधारे और कार्यक्रमों में हिस्सा लिया।

Latest articles

Related articles

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here

बड़ी खबरें :