हजरत दाता तफज्जुल शाह अलैह का उर्स फुलौत में सादगी तरीके से हुआ सम्पन्न

फुलौत में मजार पर चादरपोशी करते लोग।

मधेपुरा (मोहम्मद अनसार आलम): चौसा प्रखंड अंतर्गत फुलौत में हजरत तफज्जुल शाह रहमतुल्लाह अलैह का सालाना उर्स शुक्रवार को सादगी पूर्ण तरीके से मनाया गया। अकीदतमंदों ने हजरत शाह की मजार पर चादर व गुलपोशी कर अपने और अपने परिवार के लिए दुआ मांगी। यह मजार फुलौत जामा मस्जिद के बगल में है इस मजार पर हिंदू और मुस्लिम समुदाय के लोगों द्वारा चादरपोशी कर मन्नत मांगी जाती है। मजार पर चादरपोशी और फातिहाखानी के बाद मदरसा के प्रांगण में मुस्लिम युवा कमिटी के सहयोग से मिलादखानी और कुरानखानी का कार्यक्रम किया गया। इस कार्यक्रम में मुख्य भूमिका मो. शहंशाह कैफ का रहा।
जिसमें हरजत हाफिज़ चिराग मधेपुरी,हाफिज मो. नसीम,हजरत अल्लामा मौलाना बदरुलजमां सिद्दकी, शायर हज़रत मुजफ्फर अंजुम मुजफ्फरपुरी, हजरत मौलाना अब्बास आलम चतुर्वेदी, नात खाँ हाफिज फ़रियाद आलम,हाफिज अब्दुल सम्द,फुरकान अली,चंदवी, हफीज आमिर रजा, हाफिज शकील अहमद,मौलाना आबिद हुसैन रिज़वी आदि ने भाग लेकर कार्यक्रम को सफल बनाया। मौके पर
जाकिर हुसैन, मो. हाफिज नसीम आलम, व अन्य लोग मौजूद थे।

Latest articles

Related articles

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here

बड़ी खबरें :