Home खगड़िया सदर सड़क दुर्घटना में वृद्ध महिला मिना देवी की मौत मचा क्रोहराम

सड़क दुर्घटना में वृद्ध महिला मिना देवी की मौत मचा क्रोहराम

0
सड़क दुर्घटना में वृद्ध महिला मिना देवी की मौत मचा क्रोहराम

पत्रकार नगर, खगडिया।प्रखंड क्षेत्र के रहीमपुर मध्य पंचायत के वार्ड सं0 3 कल्ललटोला निवासी सहजू यादव की पत्नी मीना देवी और पुत्र जितेंद्र यादव का आज सुवह में टहलने के दौरान कल्ललटोला के समीप NH 31 पर अज्ञात वाहन के ठोकर मार देने से बुरी तरह घायल हो गए ।jna के अनुसार दोनो घायल माँ – पुत्र को ग्रामीणों के द्वारा आनन फानन में सदर अस्पताल खगड़िया लाया गया । जहाँ पुत्र जितेंद्र यादव का इलाज चल रहा है और मीना देवी को बेहतर इलाज के रेफर कर दिया गया। बेगूसराय ले जाने के क्रम में दुर्गापुर के समीप मीना देवी का देहांत हो गया। पुनः सदर अस्पताल लाकर पोस्टमार्टम कराया गया । मौके पर शिक्षक नेता मनीष सिहं के साथ रहीमपुर मध्य के मुखिया कृष्ण कुमार, वार्ड सदस्य मनोज कुमार, पूर्व वार्ड सदस्य राजाराम यादव और विकास कुमार के साथ साथ दर्जनों महिला और ग्रामीण सदर अस्पताल में उपस्थित थे ।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here